अफगानिस्तान ने अब तक भारत को मात नहीं दी है.अफगानिस्तान बड़ी-बड़ी टीमों के खिलाफ उलटफेर कर चुका है.भारत और अफगानिस्तान सुपर-8 में आमने-सामने हैं.
नई दिल्ली. भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले पर हर किसी की नजरें हैं. ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने सुपर-8 के अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. हर मौके पर टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को धूल चटाई है. फिर भी रोहित शर्मा भूल कर भी अफगानिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि राशिद खान की कप्तानी वाली ये टीम इतिहास में बड़ों-बड़ों को धूल चटा चुकी है. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ उलटफेर कर चुका है. पड़ोसी मुल्क के पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिससे रोहित शर्मा एंड कंपनी को सावधान रहना होगा.
राशिद खान: अफगानिस्तान की टीम के कप्तान राशिद खान की काबिलियत से तो हर कोई भारतीय पहले ही वाकिफ होगा. आईपीएल में कई बार राशिद अकेले अपने दम पर बल्ले से ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाकर मैच का रुख पलट चुके हैं. अगर पिच से थोड़ी भी मदद मिल रही हो तो वो अपनी फिरकी से विकटों की झड़ी लगाने के लिए जाने जाते हैं.
यह भी पढ़ें:- ‘जिस चीज को छूता है…’ पाक क्रिकेटर का गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान, बोले- वो अब भी अच्छा दोस्त
मोहम्मद नबी: बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर अफगानिस्तान की टीम को मोहम्मद नबी काफी ऑप्शन मुहैया कराते हैं. अपनी राइट आर्म ऑफ ब्रेक के चलते कई बार नबी अकेली ही विरोधी टीम के बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त कर चुके हैं. निचले क्रम में बैटिंग करते हुए वो रन बनाने की क्षमता भी रखते हैं.
रहमानुल्लाह गुरबाज: विकेटकीपर बैट्समैन के तौर पर गुरबाज अफगानिस्तान की टीम का अहम हिस्सा हैं. वो टीम में ओपनर की भूमिका निभाते हैं. इस टी20 वर्ल्ड कप में वो चार मैचों में 41 से ज्यादा की औसत और 150 से ज्यादा की स्ट्राइकरेट से खेलते हुए अब तक 167 रन बना चुके हैं. बैट से अब तक वो 10 चौके और इतने ही छक्के लगा चुके हैं.
इब्राहिम जादरान: गुरबाज की तर्ज पर जादरान भी अफगानिस्तान की टीम के लिए ओपनिंग करते हैं. इस टी20 वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में जादरान भी गुरबाज से ज्यादा पीछे नहीं हैं. वो लीग स्टेज के चार मैचों में 152 रन ठोक चुके हैं. 38 की औसत और 124 की स्ट्राइकरेट से जादरान रन बना रहे हैं. जादरान भारत को मुश्किल में डालने का दम रखते हैं.
फजलहक फारूकी: अफगानिस्तान के मिडियम पेसर फारूकी भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गेंद से खूब कहर बरपा रहे हैं. वो अपनी टीम के चार मैचों में अब तक सबसे ज्यादा 12 विकेट नाम कर चुके हैं. इस दौरान वो एक बार पांच विकेट हॉल और एक बार चार विकेट हॉल भी ले चुके हैं. टीम इंडिया को फारूकी की धारदार गेंदबाजी से बचकर रहना होगा.
Tags: Icc T20 world cup, India vs Afghanistan, Rashid khan, Rohit sharma, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 20:04 IST