6.1 C
Munich
Thursday, November 14, 2024

क्या रिंकु सिंह हो रहें हैं टीम में खेमेबाजी का शिकार, कौन जिम्मेदार ?

Must read


नई दिल्ली. जिस धमाके के साथ रिंकु सिंह की भारतीय टीम में इंट्री हुई थी उसकी आवाज अब धीरे धीरे कम होती जा रही है.टीम मैनेजमेंट के लगातार सौतेले व्यवहार से ना सिर्फ रिंकु का औसत को खराब कर रहा है साथ ही उनका आत्मविश्वास भी हिलने लगा है. रिंकु पर फिनिशर का टैग क्या लगा उनको बल्लेबाजी करने के मौके ही कम मिलने लगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब लगातार विकेट गिर रहे थे तो अक्षर पटेल को भेज दिया गया जो किसी को समझ नहीं आया.

सवाल तो इस बात का है कि एक ऐसा बल्लेबाज जो किसी भी परिस्थिति और पिच पर रन बनाना जानता है उसका सही तरीके से इस्तेमाल टीम मैनेजमेंट क्यों नही कर पा रहा है. भारतीय क्रिकेट में पिछले एक साल में रिंकू सिंह ने जिस तरह से सभी को प्रभावित किया है उससे उनकी जगह टीम में तो पक्की हुई है पर सहीं नंबर पर बल्लबाजी का मौका नियमित रुप से रिंकु को अभी तक नही मिला है.

क्या रिंकु हो रहे है खेमेबाजी का शिकार ? 

वैसे भी टी 20 फार्मेट में एक टीम को  कुल 120 गेंद खेलने को मिलती है और टीम मैनेजमेंट मन बना ले तो नंबर चार के बाद के बल्लेबाज के खाते में गेंद कम होती चली जाएगी. कुछ ऐसा ही रिंकु सिंह के साथ हो रहा है. बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकु सिंह अपने उपर लगे फिनिशर के टैग की भारी कीमत चुका रहे है. निचले क्रम में लगातार बल्लेबाजी के कारण रिंकु पिछले 27 टी 20 मुकाबलों में सिर्फ 283 गेंद ही खेल पाए है. इन मैचों में रिंकु ने 490 रन बनाए और 40 चौके और 30 छक्याके लगाए. .यानि  औसतन एक मैच में रिंकु को 10 गेंद खेलने को मिलती है और इतने में ही उनको सारी कला का प्रदर्शन करना है . वो तो रिंकु का टैलेंट है कि वो अभी तक अपने औसत को 50 के उपर बनाए हुए है . रिंकु का स्ट्राइक रेट 173 का है. वहीं तिलक वर्मा – शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजों  को  टॉप चार में बार बार बल्लेबाजी कराई जाती है जिसकी वजह से उनके खाते में ज्यादा गेंदें आती है.

रिंकु का नंबर चार पर बेहतरीन रिकॉर्ड 

रिंकु सिंह का घरेलू क्रिकेट में नंबर चार पर बेहतरीन रिकॉर्ड है और मैनेजमेंट को बाकी मैचों में रिंकु को उपर खिलाया जाना चाहिए. रिंकु सिंह ने 50 फर्स्ट क्लास मैचों में 54 की औसत से रन बनाए है जिनमें 7 शतक और 22 अर्धशतक हैं जो इस बात की तरफ इशारा करता है कि रिंकु टॉप 4-5 में खेलने वाले बल्लेबाज है और जैसे इस्तेमाल कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल में किया वैसा उपयोग भारतीय टीम मैनेजमेंट रिंकु का नहीं कर पा रही.

Tags: India vs South Africa, Rinku Singh, Suryakumar Yadav, Vvs laxman



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article