चंडीगढ़ समाचार : हरियाणा में रविवार को कोरोना वायरस के 21 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,152 हो गई। वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 16 की मौत हो चुकी है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सूबे में अब तक 751 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब राज्य में 385 एक्टिव केस हैं। मिशन वंदे भारत के तहत बीते दिनों अमेरिका से लाये गए हरियाणा के 73 लोगों में से 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि इन सभी 21 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इनके जिलों में भेजा जाएगा और इनके जिलों के साथ लगते मेडिकल कॉलेज में इन्हें वहां दाखिल किया जाएगा। सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि 21 कोरोना मरीजों में से 17 मरीजों को मुलाना के मेडिकल कॉलेज में, 2 को रोहतक और 2 को अग्रोहा (हिसार) भेजा जाएगा। पॉजिटिव पाए गए इन 21 कोरोना मरीजों का उपचार इनके संबंधित जिलों में ही होगा। साथ ही सीएमओ ने बताया कि दो अन्य मरीजों की रिपोर्ट अभी कंफर्म होनी बाकी है जिसके चलते उन दोनों मरीजों को भी पंचकूला के आइसोलेशन वार्ड में ही निगरानी में रखा जाएगा।