22.1 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

Weather Update: रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद दिल्‍ली में मौसम ने ली अचानक करवट, हल्‍की बूंदा-बादी शुरू

Must read


IMD Weather Updates: उत्‍तर से लेकर पश्चिम, मध्‍य और पूर्वी भारत का अधिकांश हिस्‍सा भीषण गर्मी की चपेट में है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्‍यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है. देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले सभी रिकॉर्ड टूटते हुए तापमान 52.3 को भी पार कर गया है. मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. हालांकि शाम को दिल्‍ली-एनसीआर में हल्‍की बूंदा-बादी से मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान शहर के विभिन्न हिस्सों में 45.2 डिग्री से 49.1 डिग्री सेल्सियस तक रहा.  मुंगेशपुर में अन्य स्टेशनों की तुलना में 52.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. यह सेंसर में खराबी या स्थानीय कारक के कारण हो सकता है. आईएमडी डेटा और सेंसर की जांच कर रहा है.

इसके अलावा राजस्‍थान, हरियाणा, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, विदर्भ, बिहार, उत्‍तर प्रदेश में भी गर्मी का सितम लगातार जारी है. मौसम के तल्ख तेवर को देखते हुए मौसम विभाग (IMD) ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भी लोगों से अनावश्‍यक बाहर न न‍िकलने की अपील कर रहा है. दिल्‍ली के कई अस्‍पतालों में गर्मी की वजह से होने वाली बीमारियों को लेकर बेड रिजर्व रखने का आदेश जारी किया गया है. झुलसाने वाली गर्मी से फिलहाल राहत मिलने की उम्‍मीद नहीं है.

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली का तापमान तकरीबन 50 डिग्री तक पहुंच गया. दिल्‍ली के नरेला और मुंगेशपुर इलाके में पारा 49.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मंगलवार का दिन दिल्‍ली के लिए इस सीजन का अभी तक सबसे गर्म दिन रहा. मौसम विज्ञानियों की मानें तो फिलहाल भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद नहीं है. दिल्‍ली के साथ ही आसपास के इलाकों का तापमान भी 45 के पार पहुंच गया. गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे शहरों के लोगों को भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article