15.6 C
Munich
Monday, July 8, 2024

127 साल में पहली बार इतना गर्म हुआ प्रयागराज, दिल्‍ली से बिहार तक बरस रही आग

Must read


नई दिल्‍ली. उत्‍तर, पूर्वी और पश्चिमी भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. चक्रवाती तूफान रेमल से प्रभावित रहे ओडिशा में भी हीट वेव जैसे हालात हैं. पवर्तीय राज्‍य हिमाचल प्रदेश में भी लोग पसीने से तर-बतर हैं. राजस्‍थान से लेकर हरियाणा और दिल्‍ली एनसीआर में सीवियर हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्‍ली एनसीआर के अधिकांश इलाकों में बुधवार शाम को तेज हवा के साथ बारिश ने थोड़ी राहत दी, लेकिन गुरुवार सुबह से मौसम के तेवर फिर से तल्‍ख बने हुए हैं. उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. धर्मनगरी के लिए 29 मई का दिन पिछले 127 साल में सबसे गर्म रहा. वहीं, बिहार के अधिकांश हिस्‍सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. ओडिशा में भी गर्मी से हालत खराब है. वहीं, दक्षिण भारत के कई राज्‍यों के लिए IMD ने भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के अनुसार, धर्मनगरी प्रयागराज का तापमान बुधवार 29 मई को 48.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड‍ किया गया. मौसम विज्ञानियों की मानें तो 1896 के बाद मई महीने में पहली बार कोई दिन इतना गर्म रहा. उत्‍तर प्रदेश के फुर्सतगंज, सुल्‍तानपुर, बाबतपुर, चुर्क और वाराणसी में भी दशकों का रिकॉर्ड टूटा है. IMD ने हीट वेव का अलर्ट जारी करते हुए सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक घरों से न निकलने की सलाह दी है. वहीं, गर्मी की वजह से होन वाली बीमारियों के लिए अस्‍पतालों में बेड भी रिजर्व रखा गया है, ताकि किसी तरह की आपात स्थिति से निपटा जा सके. हिमाचल प्रदेश के सोलन और ऊना में भी गर्मी ने दशकों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर, खजुराहो, सीधी और सतना जैसे जिलों का भी बुरा हाल है. ओडिशा में भी कई जगहों पर अधिकतम तापमान 46 या उससे ऊपर रिकॉर्ड किया गया.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article