19.7 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

लंबी जद्दोजहद के बाद मिली विदेश में नौकरी, मं‍जिल पर कदम रखते ही खुला गया राज

Must read


IGI Airport Police: दरवाजे पर दस्‍तक के साथ आई आवाज को सुनते ही सलाउद्दीन के चेहरे पर खुशी दौड़ गई थी. दरअसल, दरवाजे पर खड़े इस शख्‍स के हाथ में एक ऐसी चीज थी, जो सलाउद्दीन के सालों पुराने सपने को सच करने वाली थी. सलाउद्दीन की वर्षों पुरानी चाहत थी कि वह विदेश जाए और डॉलर्स में कमाई कर अपने जीवन के सभी अरमानों को पूरा करे. एक लंबी जद्दोजहद के बाद सलाउद्दीन को न केवल विदेश में नौकरी मिल गई थी, बल्कि अब उसे अपना सपना भी पूरा होता दिख रहा था. 

देखते ही देखते, वह तारीख भी आ गई, जब उत्‍तर प्रदेश के बिजनौर में रहने वाले सलाउद्दीन को दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट से अज़रबैजान के बाकू शहर के लिए रवाना होना था. 3 मार्च 2024 को सलाउद्दीन आईजीआई एयरपोर्ट से बाकू के लिए रवाना हो गया. लेकिन, बाकू पहुंचते ही उसका सामना उसके अतीत से हो गया. जिसके चलते, उसे बाकू एयरपोर्ट से बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला और उसे अगली ही फ्लाइट से आईजीआई एयरपोर्ट के लिए बैरंग वापस कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें: करनाल में चलाता था छोटा सा सैलून, इटली जाने के लिए किया था यह खेल, 10 साल बाद किस्‍मत में मारी फिर गुलाटी, और फिर… हरियाणा के करनाल में छोटा सा सैलून चलाने वाला यह शख्‍स अचानक इटली पहुंच गया और दस सालों तक मनचाही जिंदगी जीता रहा. दस साल बात किस्‍मत ने अचानक ऐसी पलटी मारी कि सब कुछ सही होने के बावजूद वह सलाखों के पीछे पहुंच गया. क्‍या था यह पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

कबूलनामें ने एक-एक कर तमाम बातों से हटाना पर्दा
वहीं, दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचने के साथ ही इमीग्रेशन ब्‍यूरो के अधिकारियों ने दस्‍तावेजों में लिखी इबारत के हिसाब से सलाउद्दीन को हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं एयरपोर्ट पुलिस ने सलाउद्दीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और पासपोर्ट एक्‍ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद, सलाउद्दीन के कबूलनामें ने एक-एक कर तमाम बातों से पर्दा हटाना शुरू कर दिया. इस कबूलनामें एक नया नाम आया और वह नाम था नसीम का. 

Delhi Airport, IGI Airport, Delhi to Rome flights, Delhi to Abu Dhabi flights, Travel to Italy on someone else's passport, Travel abroad on someone else's passport, Immigration Bureau, How to get Italy work visa, Italy work visa, IGI Airport Police, Delhi Police, Airport Diary, OMG story, strange story, odd news, OMG news, ajab gajab news, weird news, uncanny news, unearthly news, unreal news, ghostly news, abnormal news, Delhi Airport latest news, Delhi Airport news today, Delhi news latest,  Delhi news, Delhi news today, Delhi news today hindi, Delhi latest news today in hindi, Delhi current news, Delhi news hindi, Crime news latest, Crime news, Crime news today, Crime news today hindi, Crime latest news today in hindi, Crime current news, Crime news hindi, Kaithal Airport latest news, Kaithal Airport news today, Karnal Airport latest news, Karnal Airport news today, Haryana news latest, Haryana news, Haryana news today, Haryana news today hindi, Haryana latest news today in hindi, Haryana current news, Haryana news hindi,

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर हुई पुरानी ‘गुस्‍ताखी’ से मुलाकात, 10 साल बाद एक बार फिर बदले हालात, साहब का छूटा पसीना और मिली हावालात… इटली के रोम शहर से दस साल बाद दिल्‍ली पहुंचे एक शख्‍स ने जैसे ही एयरपोर्ट पर अपना कदम रखा, करीब एक दशक पुरानी गुस्‍ताखी उसके सामने आ खड़ी हुई. इस मामले में विलायत से इस शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.

आखिर क्‍या थी सलाउद्दीन के डिपोर्ट और गिरफ्तारी की वजह?
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्‍त उषा रंगनानी के अनुसार, बाकू एयरपोर्ट पर स्‍टेट इमीग्रेशन सर्विस ने पाया कि सलाउद्दीन का पासपोर्ट टैंपर है. उसके पासपोर्ट से पेज संख्‍या 17 और 18 नदारत थे. इसी आधार पर उसे अज़रबैजान के बाकू शहर से आईजीआई एयरपोर्ट के लिए डिपोर्ट कर दिया गया था. चूंकि, पासपोर्ट के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ गैरकानूनी अपराध है, लिहाजा सलाउद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. जिसमें पता चला कि पासपोर्ट से यह छेड़छाड़ नसीम ने की थी. 

lal bahadur shastri international airport, kashi vishwanath temple, varanasi airport,  key features of lal bahadur shastri international airport, key features of varanasi airport, varanasi airport concept, varanasi airport architecture, architecture of kashi vishwanath temple, kashi vishwanath temple complex, three khands of trishul, airport diary, omg story, strange story, odd news, omg news, ajab gajab news, weird news, uncanny news, unearthly news, unreal news, ghostly news, abnormal news, delhi airport latest news, varanasi news today, varanasi news latest,  up news, up news today, delhi news today hindi, up latest news today in hindi, up current news, up news hindi, airport news latest, airport news, airport news today, airport news today hindi, airport latest news today in hindi, airport current news, airport news hindi,  

यह भी पढ़ें: देश की सबसे आलीशान ‘इमारतों’ में होगी गिनती, निर्माण में खर्च होंगे करीब ₹1000 करोड़, जानें किस शहर को मिलेगी यह सौगात… करीब 1000 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रही इस इमारत को देश के एक प्रमुख मंदिर का स्‍वरूप दिया जा रहा है. योजना के अनुसार इस भव्‍य इमारत को अगले 36 महीनों में बनकर तैयार हो जाना चाहिए. इस इमारत के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.

60 दिनों की जद्दोजहद के बाद हाथ में आया आरोपी एजेंट नसीम
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्‍त उषा रंगनानी के अनुसार, नसीम की गिरफ्तारी के लिए इंस्‍पेक्‍टर राज कुमार नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें महिला सब इंस्‍पेक्‍टर और हेड कॉन्‍स्‍टेबल विनोद भी शामिल थे. वहीं, सलाउद्दीन की गिरफ्त की बात पता चलते ही सलीम अंडरग्राउंड हो गया. कई बाद दबिश देने के बावजूद वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहा. वहीं, इलेक्‍ट्रॉनिक इंटेलीजेंस के जरिए पुलिस को पता चला कि सलीम बिजनौर के भवानीपुर गिरजावाला गांव में छिपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

अब सलीम ने पासपोर्ट के साथ ऐसा क्‍या किया था जिसकी वजह से सलाउद्दीन को न केवल अज़रबैजान से डिपोर्ट कर दिया गया, बल्कि उसे दिल्‍ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. जानने के लिए ‘नौकरी के लिए पहुंचा था अज़रबैजान, एयरपोर्ट पर खुल गया बैंकॉक वाला राज, फिर कुछ ऐसी बिगड़ी बात कि…’ पर क्लिक करें.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Bijnor news, Business news in hindi, Crime News, Delhi airport, Delhi police, IGI airport



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article