4.2 C
Munich
Tuesday, April 1, 2025

WTC के फाइनल में नहीं पहुंच पाया था भारत, अब नियमों में भारी बदलाव

Must read


Last Updated:

WTC Final: आईसीसी अप्रैल में बोर्ड बैठक में नई बोनस अंक व्यवस्था पर विचार करेगी, जिससे ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ जीत पर ज्यादा अंक मिल सकते हैं. 2025-27 चक्र भारत-इंग्लैंड श्रृंखला से शुरू होगा.

WTC 202-25 की नई अंक प्रणाली

हाइलाइट्स

  • ICC कर रहा नए पॉइंट सिस्टम पर विचार
  • ऊंची रैंकिंग वाली टीम को हराने पर ज्यादा अंक
  • 2025-27 के साइकिल में हो सकते हैं बदलाव

नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अप्रैल में होने वाली बोर्ड बैठक में नई बोनस अंक व्यवस्था पर विचार करेगी, जिसके तहत अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करने पर ज्यादा अंक मिल सकते हैं.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का 2025-27 चक्र जून में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला से शुरू होगा. मौजूदा नियमों के तहत छोटे अंतर या एक पारी के अंतर से जीतने वाली टीम को 12 अंक, मैच टाई होने पर छह अंक और ड्रॉ रहने पर चार अंक दिए जाते हैं.

काले कपड़े, मुंह पर मास्क… चेहरा छिपाकर कोर्ट पहुंचे युजवेंद्र चहल, पत्नी धनश्री से तलाक

टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी बड़े अंतर से मिलने वाली जीत या पारी के अंतर की जीत पर बोनस अंक देने पर विचार कर रही है.

एक सूत्र ने बताया, ‘डब्ल्यूटीसी शुरू होने से ही पारी की जीत पर बोनस अंक देने जैसे मसलों पर लगातार बात हो रही है. कई टीमों का मानना है कि बड़ी टीमों को हराने पर उन्हें उतना प्रतिफल नहीं मिल रहा है.

हो गया तलाक, टूट गई शादी, बिखर गए रिश्ते. हमेशा-हमेशा के लिए अलग हुए युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा

भारत के एक पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘अगर ऐसा होता है तो यह अच्छी पहल होगी. टीमों को नतीजे के लिए खेलने की प्रेरणा मिलेगी और हमें रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे.’

आईसीसी प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान पर जीत दर्ज करने पर भी अतिरिक्त अंक देने की सोच रही है. सूत्र ने कहा, ‘यह भी प्रेरक होगा. जैसे पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. ऐसा कम ही होता है कि भारत को कोई टीम भारत में हरा दे लिहाजा प्रतिद्वंद्वी टीम के घर में उसे हराने पर भी अतिरिक्त अंक दिए जाने चाहिए.’

homecricket

WTC के फाइनल में नहीं पहुंच पाया था भारत, अब नियमों में भारी बदलाव



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article