22.1 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

ताजा टी20 रैंकिंग जारी, पाकिस्तान छठे नंबर पर, जानिए टीम इंडिया की स्थिति

Must read


दुबई. आईसीसी टी20 विश्व कप को शुरू होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं. टू्र्नामेंट के आगाज होने से ठीक पहले आईसीसी ने इस फॉर्मेट की ताजा रैंकिंग बुधवार को जारी की. टी20 विश्व कप का पहला खिताब जीतने वाली भारतीय टीम वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी चरण से पहले पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अपना टॉप पोजिशन कायम रखा है. भारत के 264 रेटिंग अंक हैं.

दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज अपने खिलाड़ियों के टी20 विश्व कप से पहले शानदार फॉर्म में आने से चौथे स्थान पर पहुंच गई. 2012 और 2016 चरण की विजेता टीम दक्षिण अफ्रीका पर 3-0 की जीत से न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से आगे है. दक्षिण अफ्रीका सातवें स्थान पर खिसक गया है. वहीं 2021 चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया 257 अंक से दूसरे स्थान पर है, गत चैम्पियन इंग्लैंड 254 अंक से तीसरे और वेस्टइंडीज उससे दो अंक पीछे 252 अंक पर है.

न्यूजीलैंड के 250 अंक हैं जबकि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों के 244 अंक हैं. पाकिस्तान दशमलव की गणना में दक्षिण अफ्रीका से आगे है. वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने दो जून में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टूर्नामेंट का आगाज करने से पहले घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया जिसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला. ताजा अपडेट में बांग्लादेश और अमेरिका के बीच सीरीज तथा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रही सीरीज के मैच के नतीजों को भी जगह दी गई.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article