नई दिल्ली. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 में हांगकांग की टीम ने धमाल मचा दिया. इस टीम ने महज 10 गेंदों पर जीत दर्ज कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. विपक्षी मंगोलिया की टीम को महज 17 रन पर ऑलआउट करने के बाद हांगकांग ने एक विकेट के नुकसान पर 110 गेंद बाकी रहते ऐतिहासिक जीत दर्ज की. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदों के लिहाज से यह किसी टीम का तीसरी सबसे बड़ी जीत है. हांगकांग की यादगार जीत में तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला ने इतिहास कायम किया. आयुष ने अपने चारों ओवर मेडन डाले.
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर मैच में हांगकांग ने मंगोलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में शनिवार को खेले गए मैच में हांगकांग के गेंदबाज मंगोलियाई बैटर्स पर हावी रहे. नतीजतन मंगोलिया की पूरी टीम 14. 2 ओवर में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. मंगोलिया का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. उसकी ओर से मोहन विवेकानंदन से सबसे ज्यादा 5 रन बनाए. विवेकानंदन ने इसके लिए 18 गेंदों का सामना किया. इसके अलावा तीन बल्लेबाजों ने एक समान दो रन बनाए.
कौन है वो गेंदबाज, जिसने टी20 में 4 ओवर मेडन फेंककर रचा इतिहास, बना पहला एशियाई बॉलर
टी20 में बना 308 का स्कोर, टूटने से बाल बाल बचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, दो बल्लेबाजों ने जोड़ डाले 286 रन
आयुष शुक्ला ने चारों ओवर मेडन फेंके
हांगकांग की ओर से सबसे सफल गेंदबाज एहसान खान रहे. जिन्होंने महज 5 रन मंगोलिया के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. अनस खान और यासिम मुर्तजा के खाते में दो दो विकेट गए. भारतीय मूल के तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला इस मैच में छाए रहे. आयुष ने लगातार चार ओवर मेडन डालकर कीर्तिमान अपने नाम किया. यह कारनामा करने वाले वह पहले एशियाई बॉलर बन गए. ओवरऑल यह उपलब्धि हासिल करने वाले आयुष तीसरे गेंदबाज हैं.
हांगकांग के लिए जीशान ने 15 रन की नाबाद पारी खेली
18 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग टीम की ओर से जीशान अली ने नाबाद 15 रन बनाए जबकि कप्तान निजाकत खान एक रन बनाकर नाबाद लौटे. 21 साल की उम्र में हांगकांग की टीम में अपनी जगह पक्की करने वाले आयुष शुक्ला भारत के खिलाफ खेल चुके हैं. एशिया कप 2022 में आयुष ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा था. यह आयुष के करियर का सबसे बड़ा विकेट था. आयुष का जन्म मुंबई के पालघर जिले में हुआ था.
Tags: T20 cricket
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 20:48 IST