Last Updated:
Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी एक बार फिर से तेज गेंदबाज पैट कमिंस के कंधो पर रहेगी. खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल मार्श पर भी चयनकर्ताओं…और पढ़ें
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने टीम की घोषणा कर दी है. स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस टूर्नामेंट में टीम की कमान संभालेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार (13 जनवरी) को X पर आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के लिए अपनी शुरुआती टीम का ऐलान किया. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान के तीन जगहों और दुबई में आयोजित हो रहा है. चोटिल होने की वजह से पैट कमिंस का खेलना संदिग्ध था, लेकिन उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीता था.
ब्रिस्बेन के गाबा में भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी टीम का हिस्सा हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे ऑलराउंडर मिचेल मार्श को भी चयनकर्ताओं ने टीम में जगह दी है. 2023 के वनडे विश्व कप विजेता ट्रैविस हेड, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स केरी और मार्कस स्टोइनिस भी अगले महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे.
Our preliminary squad for the 2025 @ICC #ChampionsTrophy is here pic.twitter.com/LK8T2wZwDr
— Cricket Australia (@CricketAus) January 13, 2025