Last Updated:
Bhoomi Amla : दूध और पानी के साथ कर सकते हैं इसका इस्तेमाल. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है.
भूमि आंवला चूर्ण।
बागपत. भूमि आंवला चूर्ण एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है. ये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और बीमारियों को शरीर से दूर रखने में मदद करता है. भूमि आंवला यूरिन इंफेक्शन को ठीक करने में मदद करता है और लीवर के संपूर्ण इलाज में लाभदायक होता है.
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सरफराज अहमद ने लोकल 18 को बताया कि भूमि आंवला एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका इस्तेमाल करने से शरीर को कई फायदे होते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट अत्यधिक मात्रा में होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ उसे मजबूत बनाते हैं.
सूजन में कमी
भूमि आंवला शरीर और लीवर के संपूर्ण रोगों के उपचार में लाभकारी है. भूमि आंवला एसिड को कम करता है और शरीर के किसी भी हिस्से में आने वाले सूजन को तेजी से घटाता है. ये पीलिया जैसी गंभीर समस्या को भी ठीक करता है और पाइल्स जैसी गंभीर बीमारी को भी तेजी से कम करता है.
कोई भी करे यूज
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सरफराज अहमद के अनुसार, भूमि आंवला का इस्तेमाल चूर्ण के रूप में दूध और पानी के साथ कर सकते हैं. इसे खाने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता. इसका इस्तेमाल बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं कोई भी कर सकता है.
Baghpat,Uttar Pradesh
January 13, 2025, 18:04 IST
शरीर के लिए चमत्कारी है भूमि आंवला, पास नहीं फटकेंगे ये रोग