IAS Puja Khedkar: महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. तमाम आरोपों में घिरी पूजा खेडकर एक बार फिर चर्चा में तब आ गईं. जब उन्होंने जिस पुणे कलेक्टर कार्यालय में वह कार्यरत थीं, वहीं के कलेक्टर के खिलाफ पुलिस में उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई. अब इस शिकायत पर जहां पुलिस ने पूजा खेडकर को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है वहीं पुणे के कलेक्टर का भी बयान सामने आया है.
क्या है पूरा मामला
एक के बाद एक विवादों में घिरने के बाद आईएएस पूजा खेडकर ने पुणे के कलेक्टर सुहास दिवसे के खिलाफ पुणे पुलिस में उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस की ओर से पूजा खेडकर को समन जारी किया गया है. विभिन्न मीडिया रिपोर्टस में कहा गया है कि पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने इसकी पुष्टि भी की है. उन्होंने मीडिया को बताया है कि पूजा खेडकर को इस शिकायत के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुणे आने को कहा गया है.
आरोपों पर क्या बोले पुणे कलेक्टर
पूजा खाडेकर की ओर से पुणे कलेक्टर पर लगाए गए उत्पीड़न के आरोप के बाद एक बार फिर से हडकंप मच गया. पूजा के आरोपों पर पुणे कलेक्टर सुहास दिवसे ने कहा कि उन्हें अपने खिलाफ ऐसी किसी भी शिकायत के बारे में जानकारी नहीं है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुहास दिवसे ने साफ कहा कि किसी ने भी मुझे इस बारे में नही बताया है, इसलिए इस पर कोई टिप्पणी या प्रतिक्रिया देने का सवाल नहीं है. दिवसे ने कहा कि उन्हें इस शिकायत के बारे में मीडिया से ही पता चला है. बता दें कि पूजा खेडकर के वाशिम आवास पर पुलिस पहुंची थी, जिस पर पूजा ने टीवी चैनल से हुई बातचीत में बताया था कि उन्होंने खुद महिला पुलिस बुलाई थी, क्योंकि उन्हें कुछ काम था. बाद में पता चला कि उन्होंने पुणे कलेक्टर के खिलाफ उत्पीडन की शिकायत की है.
Tags: IAS exam, IAS Officer, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc result, UPSC results, Upsc topper
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 16:07 IST