4.5 C
Munich
Saturday, December 21, 2024

तूफान ‘फनी’ 24 घंटे में गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के आसार, अलर्ट जारी

Must read

भुवनेश्वर

दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में लगातार मजबूत हो रहा चक्रवाती तूफान ‘फैनी’ आने वाले 24 घंटे में गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, पुडुचेरी के साथ-साथ तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों की स्थिति 3 मई तक ठीक नहीं होगी। इसे लेकर ओडिशा राज्य आपदा प्राधिकरण ने भी अलर्ट (OSDMA) जारी किया है।

ओसडीएमए ने मछुआरों को सुझाव दिया है कि वे इन टतीय इलाके में समंदर के बहुत अंदर न जाएं और सावधानी बरतें। विशाखापट्टनम साइक्लोन वॉर्निंग सेंटर के हायमा रॉव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि सभी बड़े बंदरगाहों मछलीपट्टनम, कृष्णट्टनम, निजमापट्नम, विशाकापट्टनम, गंगावरम और काकीनंदा पर वॉर्निंग सिग्नल नंबर दो जारी किया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article