झांसी. युवाओं को वैदिक गणित का रहस्य समझाने के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय नया कोर्स शुरु कर रहा है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का गणित विभाग में 3 महीने के 2 सर्टीफिकेट कोर्स शुरू होने जा रहा है, जो 12वीं पास छात्र भी कर सकेंगे. सर्टीफिकेट कोर्स के लेवल-एक में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न तुरंत हल करने की टिप्स सिखाई जाएंगी. लेवल-दो में अंक गणित, बीज गणित व रेखा गणित के मूल सिद्धांत सिखाए जाएंगे.
सभी लेवल के कोर्स के लिए 30-30 सीटें निर्धारित हैं. इसके आवेदन शुरू हो गए हैं. गणित विभाग के प्रो. अवनीश कुमार बताते हैं कि वैदिक गणित के 2 सर्टीफिकेट कोर्स शिक्षा सत्र 2024-25 में शुरू किए गए हैं. वैदिक गणित में सहज तरीके से सवालों को हल करने की टिप्स हैं, जो प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के लिए काफी कारगर साबित होती है. इसी वजह से विवि ने दोनों सर्टीफिकेट कोर्स की योग्यता 12वीं रखी है.
साल में 4 बार चलेगा ये कोर्स
प्रो. अवनीश कुमार बताते हैं कि इस कोर्स का युवाओं को ज्यादा लाभ मिले, इसलिए इसकी फीस 1500 रुपये रखी गई है. इनमें दाखिले के लिए उम्मीद से काफी ज्यादा आवेदन आए हैं. 3 माह के कोर्स होने के चलते प्रत्येक शैक्षिक सत्र में 4 बार इसका संचालन किया जाएगा. ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाली दिक्कतों का निदान कर सकें.
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 15:53 IST