22.4 C
Munich
Wednesday, July 16, 2025

किसानों की बल्ले-बल्ले….बागवानी के लिए मिल रहा 50% तक अनुदान, फटाफट ऐसे उठाएं लाभ

Must read


Last Updated:

Agriculture News: प्रदेश सरकार ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना का विस्तार किया है, जिससे अब किसान किसी भी फलदार पौधे की बागवानी पर अनुदान पा सकते हैं. बलिया में इस योजना की शुरुआत हो चुकी है.

X

बागवानी लगाने से भारी अनुदान 

हाइलाइट्स

  • प्रदेश सरकार ने बागवानी योजना का विस्तार किया.
  • किसानों को 50% तक अनुदान मिलेगा.
  • ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

सनन्दन उपाध्याय/बलिया: प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए सीमित योजना को विस्तार दिया है. बिल्कुल सही सुना आपने, जिस प्रकार से एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत किसानों को कुछ ही फल की बागवानी पर अनुदान मिल पाता था, वह अब समाप्त हो चुका है. प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए हर दरवाजे खोल दिए हैं. अब किसान किसी भी फलदार पौधे की बागवानी लगाकर भारी अनुदान पा सकते हैं. जिसकी शुरुआत जनपद बलिया में हो चुकी है. विस्तार से जानिए

जिला उद्यान अधिकारी बलिया अल्का श्रीवास्तव ने कहा कि इस वर्ष एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना (एमआईडीएच) अंतर्गत एक नई कार्य योजना स्वीकृत की गई है. पहले सीमित फलदार पौधों की बागवानी पर अनुदान दिया जाता था, लेकिन इस स्वीकृति में लगभग सभी फलदार पौधों की बागवानी अच्छादित की गई है. पहले कहीं न कहीं आम, अमरूद और आंवला तक यह अनुदान सीमित था, लेकिन अब किवी, ड्रैगन फ्रूट्स स्ट्रॉबेरी, रामभूट्टन और खजूर जैसे लगभग सभी फलदार पौधों पर बलिया का जिला उद्यान विभाग अनुदान दे रहा है.

लगाओ बागवानी और पाओ भारी अनुदान…

इस पूरी योजना में सवा लाख से लेकर 2 लाख की लागत लगती है, जिसमें 40 से 50% तक सरकार के योजना अंतर्गत  यह विभाग अनुदान दे रहा है. किसान अगर चाहे तो इस विभाग से भी विभिन्न किस्म के पौधे खरीद सकते हैं या बाहर से भी खरीद कर विभाग में पर्ची जमा करेंगे, तो उस अनुदान के रूप में धनराशि सीधे उसके खाते में आएगी. किसानों को कोई परेशानी न हो इसलिए, प्रदेश सरकार ने हर दरवाजे खोल दिए हैं.

यह है आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को वेबसाइट – https://uphorticulture.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसके बाद डीएम कार्यालय परिसर में स्थित जिला उद्यान विभाग बलिया में  अपने दस्तावेज (वर्तमान की खतौनी आधार कार्ड और बैंक पासबुक आदि) जमा करें. इसका लाभ उठाने के लिए बिल्कुल आसान और सुगम प्रक्रिया है. उक्त योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास अपनी जमीन सिंचाई की व्यवस्था और बागवानी के प्रति उत्साह और लगाव होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए जिला उद्यान विभाग बलिया में संपर्क स्थापित किया जा सकता है.

homeagriculture

किसानों की बल्ले-बल्ले….बागवानी के लिए मिल रहा 50% तक अनुदान, ऐसे उठाएं लाभ



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article