-0.9 C
Munich
Friday, January 24, 2025

शराब घोटाले में केजरीवाल और सिसोदिया पर चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, गृह मंत्रालय ने ED को दी अनुमति

Must read












दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली:

शराब घोटाले मामले (Delhi Liquor Scam) में गृह मंत्रालय ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  और मनीष सिसोदिया पर मुकदमा चलाने की परमिशन दे दी है. मनी लांड्रिंग (Money Laundering) के मामले में ईडी को ये परमिशन मिली है. पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश दिया था और कहा था कि पब्लिक सर्वेंट के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए अथॉरिटी से परमिशन लेनी होगी. ईडी ने शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को मास्टरमाइंड और किंगपिन बताया था.

चार्जशीट पेश कर चुकी है ED

ईडी (ED) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ चार्जशीट (Charge Sheet) भी पेश कर चुकी है. अरविंद केजरीवाल चार्जशीट के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट गए थे और उन्होंने कहा था कि चार्जशीट के संज्ञान लेने पर रोक लगाई जाए. ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था और मई में उनके, पार्टी और अन्य के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी. 

केजरीवाल को बताया मास्‍टरमाइंड

ईडी ने शराब घोटाला मामले में अपनी चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ मनीष सिसोदिया को भी घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है. जांच एजेंसी का कहना है कि केजरीवाल और सिसोदिया ने साउथ लॉबी की मदद के लिए आबकारी नीति 2021-22 में बदलाव किए, जिसमें कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी. सूत्रों की मानें तो दी गई 100 करोड़ रुपये की रिश्वत में से आम आदमी पार्टी ने 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार में किया था.

चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को ये एक बड़ा झटका है. राजधानी में 5 फरवरी के दिन चुनाव है. इसके लिए सभी पार्टियों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने सभी उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट भी जारी कर दी है. ऐसे में केजरीवाल और AAP की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वही इस मामले में आप कहती आ रही है कि शराब नीति मामले में अभी तक कुछ नहीं मिला है. 




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article