नई दिल्ली. पाकिस्तान का एक क्रिकेटर ऐसा भी है जिसको हर किसी भी देश का कप्तान अपनी टीम में लेना चाहेगा फिर वो चाहे रोहित शर्मा ही क्यों ना हो. इस खिलाड़ी का नाम है साजिद खान. इन दिनों वो हर पाकिस्तान फैन के दिल में बस चुके है.यहां तक की साजिद को पाकिस्तान में बाबर से बड़ा ब्रैंड माना जाने लगा है.पर पीसीबी ऐसा नहीं मानती. इसीलिए साजिद के साथ सौतेला व्यवहीर करते हुए ग्रेड सी में रखा गया .
साजिद खान इस समय पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर हैं. मूंछों पर ताव और बल्लेबाजों को स्पिन का भाव समझाने वाले साजिद को पीसीबी ने सालाना करार दिया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों में तहलका मचाने वाले साजिद को ग्रेड सी में रखा गया है. टीम से बाहर किए गए बाबर आजम को ए ग्रेड में रखा गया जिससे पाकिस्तान के फैंस बेहद नाराज है. वैसे पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान की कहानी किसी परीकथा से कम नहीं है, लेकिन उन्होंने किसी सिफारिश के जरिए यह मुकाम हासिल नहीं किया, बल्कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से यह मुकाम हासिल किया इंग्लैंड के खिलाफ हाल में में खत्म हुई सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की पर चर्चा उनके जिगरा वाले बल्लेबाजी की हो रही है.
रावलपिंड़ी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान साजिद को 91वें ओवर में रेहान की गेंद पर चोट लगी , हुआ यूं कि इस ओवर की चौथी गेंद पर साजिद ने स्टंप के पीछे स्कूप शॉट मारने की कोशिश की। वह शॉट लगाने से चूक गए और गेंद सीधा उनकी ठुड्डी पर जाकर लगी और खून निकलने लगा।टी शर्ट खून से लाल हो गई और मैदान पर थोड़ी देर के लिए सन्नाटा फैल गया था. मैदान पर फीजियो भागे भागे आए और मैदान से बाहर चलने की बात पूछी पर साजिद थे कि टस से मस नहीं हुए. टी शर्ट बदली और दोबारा टीम के लिए बल्लेबाजी और टीम की जीत में बैट से अहम योगदान दिया. 31 वर्षीय साजिद अपने करियर में देर से उभरे मुल्तान के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले साजिद को अपने करियर को जारी रखने के लिए कई अजीबोगरीब काम करने पड़े। उन्होंने बहुत कम उम्र में अपने पिता को खो दिया और कॉलेज के बाद उन्होंने पैसे कमाने के लिए सेलफोन बेचे और बल्ले की ग्रिप और हैंडल भी बदले।पर आज हालात ये है कि वो पाकिस्तान की शान बने हुए है.
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 18:34 IST