16.6 C
Munich
Monday, September 30, 2024

किस डॉक्टर को कहा जाता है हेमेटोलॉजिस्ट? जानें किन बीमारियों का करते हैं इलाज

Must read


Who is Hematologist: तबीयत खराब होने पर लोग सबसे पहले फिजीशियन के पास जाते हैं. जांच के बाद फिजीशियन बीमारी के अनुसार लोगों को स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास भेजते हैं. अधिकतर लोग जानते हैं कि दिल के डॉक्टर को कार्डियोलॉजिस्ट और ब्रेन के डॉक्टर को न्यूरोलॉजिस्ट कहा जाता है. हालांकि कई स्पेशलिस्ट डॉक्टर ऐसे होते हैं, जिनसे लोग इलाज तो करवा लेते हैं, लेकिन उन्हें डॉक्टर की स्पेशलिटी का पता नहीं होता है. अगर आप किसी से पूछें कि हेमेटोलॉजिस्ट किस बीमारी का डॉक्टर होता है, तो लोग बता नहीं पाएंगे. चलिए जानते हैं कि हेमेटोलॉजिस्ट किन बीमारियों का इलाज करते हैं.

अमेरिकन कॉलेज ऑफ फिजीशियंस (ACP) के अनुसार ब्लड, बोन मैरो और लिंफेटिक सिस्टम से जुड़े मामलों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स को हेमेटोलॉजिस्ट कहा जाता है. बोलचाल की भाषा में हेमेटोलॉजिस्ट को ब्लड डिसऑर्डर स्पेशलिस्ट कहा जाता है. हेमेटोलॉजी इंटरनल मेडिसिन की एक सब-स्पेशलिटी है. इसमें खून से जुड़ी बीमारियों का इलाज किया जाता है. हेमेटोलॉजिस्ट कई प्रकार की बीमारियों का इलाज करते हैं, जिनमें एनीमिया, ल्यूकेमिया, लिम्फोमा, थैलसीमिया और प्लेटलेट डिसऑर्डर्स शामिल हैं. एनीमिया होने पर लोगों के शरीर में खून की कमी हो जाती है, जबकि ल्यूकेमिया और लिम्फोमा कैंसर होते हैं, जो खून और लिम्फ सिस्टम को प्रभावित करते हैं.

हेमेटोलॉजिस्ट कई तरह की ब्लीडिंग और थ्रोम्बोसिस जैसी कंडीशंस में भी इलाज करते हैं. हेमेटोलॉजिस्ट बीमारियों को डिटेक्ट करने के लिए ब्लड टेस्ट, बोन मैरो बायोप्सी और इमेजिंग स्टडी का सहारा लेते हैं. ब्लड से जुड़े कैंसर के मामले में हेमेटोलॉजिस्ट ओंकोलॉजिस्ट के साथ मिलकर इसका ट्रीटमेंट करते हैं. हेमेटोलॉजिस्ट रिसर्च और नई ट्रीटमेंट टेक्निक के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कई बार ब्लड टेस्ट अबनॉर्मल आने पर अन्य डॉक्टर लोगों को हेमेटोलॉजिस्ट से कंसल्ट करने की सलाह देते हैं, ताकि बीमारी को डिटेक्ट कर उसका सही इलाज किया जा सके.

ब्लड से जुड़ी कॉमन बीमारियां कौन सी हैं?

क्लीवलैंड क्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लड से जुड़े कई डिसऑर्डर होते हैं, जो आपके खून को प्रभावित करते हैं. इनमें सबसे कॉमन एनीमिया है. यह बीमारी तब होती है जब आपके शरीर में ऑक्सीजन ले जाने के लिए पर्याप्त रेड ब्लड सेल्स नहीं होती हैं. एनीमिया कई प्रकार का होता है, लेकिन सबसे आम प्रकार आयरन की कमी वाला एनीमिया है. इसके अलावा वॉन विलेब्रांड डिजीज, हीमोफीलिया, सिकल सेल एनीमिया और थैलेसीमिया खून से कुछ कुछ कॉमन बीमारियां हैं, जो बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित करती हैं. इसके अलावा ल्यूकेमिया, लिम्फोमा और मायलोमा खतरनाक ब्लड कैंसर होते हैं.

यह भी पढ़ें- ढोलक जैसी तोंद बैठे-बैठे हो जाएगी अंदर ! 5 छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान, मक्खन की तरह पिघलेगी चर्बी

Tags: Health, Lifestyle, Trending news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article