7.8 C
Munich
Tuesday, March 25, 2025

बेकाबू वजन को कंट्रोल करने वाली एक और दवा को मिली मंजूरी, पहले से ज्यादा पावरफुल होने का दावा, ये सब हैं खूबियां

Must read


Weight Loss New Drug: मोटापा एक ऐसी बीमारी है जो तत्काल तो कोई दर्द नहीं देता लेकिन धीरे-धीरे यह शरीर को खोखला कर देता है. मोटापा के कारण हार्ट और किडनी को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. लिवर भी कमजोर होने लगता है. डायबिटीज की एक मुख्य वजह भी मोटापा है. बेकाबू मोटापे पर काबू पाने के लिए वैज्ञानिकों सालों से प्रयासरत हैं. हाल ही में पश्चिमी देशों में इसके लिए ओजेंपिक या वीगोभी नाम की दवा आई है. इसमें सेमाग्लूटाइट semaglutide कंपोजिशन होता है. अब ब्रिटेन में एक नई दवा को इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है. इसका नाम माउनजारो Mounjaro रखा गया है. इसमें टिरजेपेटाइन tirzepatide कंपोजिशन है.

कौन ले सकता है यह दवा
ब्रिटेन के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर एक्सीलेंस यानी नाइस ने माइनजारो को मंजूरी देते हुए कहा है कि जिन लोगों का बीएमआई 35 से ज्यादा है, वे लोग माउनजारो का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस दवा का हाल ही में ट्रायल पूरा किया गया है. इसके तीन महीने बाद दवा को आखिरकार इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है. हालांकि गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि जिन लोगों का बीएमआई 35 से ज्यादा है और मोटापे के कारण कम से कम एक बीमारी है, उन्हें यह दवा दी जा सकती है. मोटापे के कारण मुख्य रूप से हार्ट डिजीज, टाइप 2 डायबिटीज और स्लीफ एपनिया की बीमारी होती है.

वीगोभी से ज्यादा असरदार
नाइस ने अपने गाइडलाइंस में कहा है कि क्लिनिकल ट्रायल में टिरजेपेटाइड का जबरदस्त असर देखा गया है. अगर इस दवा के साथ हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज का सहारा लिया जाय तो वजन पर बहुत जल्दी नियंत्रण होने लगता है. अगर इसकी तुलना सेमाग्लूटाइड से किया जाए तो यह उसकी तुलना में कहीं ज्यादा असरदार है. सेमाग्लूटाइड कंपोजीशन वाली दवा वीगोभी और ओजेंपिक है जो अमेरिका में मिल रही है और इसके कई अन्य फायदे भी बताए जा रहे हैं. वीगोभी को नोवो नोर्डिस्क कंपनी बना रही है जबकि माइनजारो को इली लिली कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है. एक्सपर्ट का मानना है कि माउनजारो को मरीज आसानी से बिना किसी जटिलता के इस्तेमाल कर सकते हैं. यह वीगोभी से कहीं ज्यादा लोगों को दिए जाएंगे. गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि माउनजारो को मरीज तब तक ले सकता है जब तक इसकी जरूरत हो जबकि वीगोभी को ज्यादा दिनों तक लेने की मनाही है क्योकि इसके साइड इफेक्ट्स ज्यादा हैं. नाइस ने यह भी कहा है कि कोई भी व्यक्ति इस दवा का दो साल तक लगातार इस्तेमाल कर सकता है.

इसे भी पढ़ें-ताकत का सरताज और प्रोटीन का शहंशाह है यह साग, हड्डियों में लाता है चट्टानी शक्ति, आंखों में देता नई जान

इसे भी पढ़ें-अगर फास्टिंग ब्लड शुगर 120 mg/dL से आगे न जाए तो क्या डायबिटीज नहीं है? डॉक्टर से जान लें हकीकत

Tags: Health News, Health tips, Lifestyle, Weight loss



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article