20.4 C
Munich
Tuesday, April 15, 2025

अब समय पर हो सकेगा इलाज, उदयपुर में शुरू हुआ देश का दूसरा सिकल सेल एनीमिया ट्रीटमेंट सेंटर

Must read


Last Updated:

यहां न केवल अलग से वार्ड बनाए गए हैं, बल्कि छोटे बच्चों के लिए स्क्रीनिंग की सुविधा भी उपलब्ध है. इससे यह पता लगाया जा सकता है कि कोई बच्चा इस रोग से पीड़ित है या नहीं, ताकि समय रहते इलाज शुरू किया जा सके.

X

सिकल सेल वेलनेस हब 

हाइलाइट्स

  • उदयपुर में सिकल सेल एनीमिया ट्रीटमेंट सेंटर शुरू हुआ.
  • सेंटर से ट्राइबल क्षेत्रों के हजारों मरीजों को राहत मिलेगी.
  • सेंटर में आधुनिक सुविधाएं और बच्चों के लिए स्क्रीनिंग उपलब्ध.

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर शहर के एमबी अस्पताल में देश का दूसरा सिकल सेल एनीमिया हब सेंटर शुरू किया गया है. यह सेंटर विशेष रूप से सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित रोगियों के इलाज के लिए बनाया गया है, जिससे अब दक्षिण राजस्थान के ट्राइबल क्षेत्रों के हजारों मरीजों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

सिकल सेल एनीमिया एक आनुवंशिक रक्त विकार है, जिसमें मरीज के लाल रक्त कण असामान्य ‘हंसिए’ या ‘सिकल’ आकार के हो जाते हैं. इससे रक्त प्रवाह बाधित होता है और मरीज को तेज दर्द, थकान, सूजन, संक्रमण और अंगों को नुकसान जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यह बीमारी प्रायः जनजातीय समुदायों में अधिक पाई जाती है.

समय पर हो सकेगा इलाज
एमबी अस्पताल के नर्सिंग इंचार्ज ललित किशोर पारगी ने बताया कि कई मरीजों को लंबे समय तक यह पता ही नहीं चल पाता कि वे सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित हैं. अलग-अलग लक्षणों के कारण कई बार डॉक्टर तक सही निदान नहीं कर पाते और मरीज को असहनीय दर्द सहना पड़ता है. इस सेंटर की स्थापना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर की गई है, जिसका उद्देश्य सिकल सेल रोगियों को समय पर पहचान और इलाज उपलब्ध कराना है. यह सेंटर सिकल सेल एनीमिया के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस है.

बीमारी से बचने की मिलेगी जानकारी
उदयपुर के आसपास के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और राजसमंद जैसे जिलों में बड़ी संख्या में ट्राइबल आबादी निवास करती है, जहां यह बीमारी आम है.अज्ञानता और अंधविश्वास के कारण लोग अक्सर झोलाछाप या परंपरागत तरीकों से इलाज कराते हैं, जिससे हालत और बिगड़ जाती है. अब इस सेंटर के माध्यम से उन्हें उचित जांच, परामर्श और दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी. सेंटर में बच्चों के लिए एक विशेष क्षेत्र भी विकसित किया गया है, जहां वे इलाज के दौरान सहज महसूस कर सकें. यह सेंटर न केवल इलाज बल्कि जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इस बीमारी की पहचान और रोकथाम के बारे में जानकारी भी देगा.

homelifestyle

उदयपुर में शुरू हुआ देश का दूसरा सिकल सेल एनीमिया ट्रीटमेंट सेंटर…



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article