8.1 C
Munich
Tuesday, April 29, 2025

क्‍यों टली थी हमले की तारीख, हेडली ने तहव्‍वुर को क्‍या बताया था… 26/11 मुंबई हमले को लेकर कई बड़े खुलासे

Must read




नई दिल्ली:

तहव्वुर राणा की 18 दिन की NIA कस्टडी के बीच 26/11 मुंबई आतंकी हमले (Mumbai Terrorist Attack) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दस्तावेजों से पता चला है कि मुंबई को दहलाने के लिए इन शातिर अपराधियों ने पहले कोई और तारीख मुकर्रर की थी. लेकिन किसी खास वजह से इसे टाल कर हमले की नई तारीख 26 नवंबर रखी गई थी. ये आतंकी 26 नवंबर से पहले ही मुंबई को निशाना बनाने की सोच रहे थे लेकिन समुद्र की उफनती लहरों ने इनके मंसूबों पर कुछ वक्त के लिए पानी फेर दिया था. हालांकि बाद में ये आतंकी अपनी योजना में सफल हो गए.

ये भी पढ़ें-तहव्वुर को कसाब जैसी सजा का डर! उसके साथ आगे क्या होगा, कानून की एक-एक धारा जान रहा- सूत्र

बदली गई थी मुंबई को दहलाने की तारीख

दस्तावेजों से पता चला है कि मुंबई में अरब सागर की लहरें उफान पर थीं, इसलिए हमले की तारीख पहले एक बार टाल दी गई थी. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI, लश्कर- ए- तैयबा और राणा 26/11 से पहले भारतीय समुंदर की लहरों के शांत होने का इंतजार कर रहे थे. 

हेडली ने तहव्वुर को क्या बताया?

डेविड हेडली ने मुंबई हमले से पहले तहव्वुर राणा से एक मुलाकात के दौरान कहा था कि मुंबई हमले को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है, क्योंकि समुद्र की लहरें शांत नहीं हैं. ये भी खुलासा हुआ है कि मुंबई हमलों की जितनी जानकारी आतंकी लखवी-हाफिज सईद-औऱ मक्की और बाकी साजिशकर्ताओं को थी उतनी ही राणा को भी थी. 26/11 की साजिश से जुड़ी हर एक बात राणा से भी शेयर की जा रही थी.इस बात की तस्दीक ख़ुद अमेरिकी जांच एजेंसीज ने अपनी जांच रिपोर्ट में की है , जो उन्होंने NIA से शेयर की है. 

समुद्र की लहरों ने कैसे फेरा आतंकी मंसूबों पर पानी?

अप्रैल 2008 के आख़िर में हेडली लगभग छह हफ्तों के लिए अमेरिका गया था. मई 2008 के आख़िर में डेविड कोलमैन हेडली ने शिकागो में तहव्वुर राणा से मुलाकात की थी. खास बात ये कि हेडली ने राणा से कहा था कि हमले को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है, क्योंकि समुद्र की लहरें शांत नहीं थीं. मार्च 2008 में हेडली को लश्कर ने बताया था की मुंबई के ताज होटल पर आतंकी हमला करेंगे. हेडली ने शिकागो मे यह बात  मई 2008 में राणा को मुलाकात के दौरान भी बताई भी थी. जबकि राणा ने अमेरिका में पूछताछ के दौरान झूठ बोला था की उसे 26/11 हमले की जानकारी नहीं थी. NIA अब यही सब सवाल राणा से पूछ रही है और उससे 26/11 हमले का हर छुपा राज जानने की कोशिश में जुटी हुई है.
 





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article