4.2 C
Munich
Friday, November 8, 2024

Typhoid Diet: टाइफाइड बुखार में क्या खाएं-क्या नहीं? 90% लोगों में होती है कंफ्यूजन, डाइटिशियन से समझें डाइट चार्ट

Must read


01

टाइफाइड बुखार एक प्रकार का बैक्टीरियल इंफेक्शन होता है, जो टाइफाइड साल्मोनेला टाइफी नामक बैक्टीरिया के कारण होता है. इसकी शुरुआत में पसीना, ठंड लगना, सिरदर्द, शरीर में दर्द, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल जैसी समस्याओं के कारण पेट में दर्द और सूखी खांसी हो सकती हैं. लेकिन, यदि खान−पान पर ठीक से ध्यान दिया जाए तो टाइफाइड से रिकवर होना आसान हो सकता है. अब सवाल है कि आखिर टाइफाइड बुखार में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं. इस बारे में News18 को बता रही हैं फैमली डाइट क्लीनिक लखनऊ की क्लीनिकल डाइटिशियन श्रद्धा श्रीवास्तव-  (Image- Canva)



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article