8.2 C
Munich
Monday, April 21, 2025

Rau's IAS Haadsa: इस लड़की को 3 दिन पहले हो गया था हादसे का आभास! जानें

Must read


नई दिल्‍ली. करोलबाग के राव आईएएस स्‍टडी सर्कल में तीन स्‍टूडेंट की मौत के मामले यूपीएससी एस्पिरेंट्स का गुस्‍सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. ये लगातार अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इनका आरोप है कि हादसे में सरकारी एजेंसियों की लापरवाही है. इस संबंध में एक यूपीएससी एस्पिरेंट्स ने तीन दिन पहले जलभराव देखकर आशंका व्‍यक्‍त करते हुए ‘लिखित’ में दिया था, लेकिन एजेंसियों के कानों में जूं नहीं रेंगा और हादसे में तीन स्‍टूडेंट की मौत हो गयी. आइए जाने पूरा मामला-

यूपीएससी एस्पिरेंट्स कनिष्‍का तिवारी ओल्‍ड राजेन्‍द्र नगर में इंस्‍टीट्यूट से कोचिंग ले रही हैं और यहीं रहकर तैयारी कर रही हैं. 24 जुलाई को वो कोचिंग गयी थीं. उस दिन भी बारिश की वजह से राव आईएएस के सामने काफी ज्‍यादा जलभराव हो गया था. यहां से गुजरने वाले चार पहिया वाहन भी आधे आधे डूब रहे थे. वाहनों के गुजरने से कोचिंग सेंटरों के बाहर तक पानी भर गया था. यहां आने वाले स्‍टूडेंट्स को परेशानी हो रही थी.

एक छात्रा द्वारा दी गयी इस संबंध में दी गयी शिकायत.

कनिष्‍का को जलभराव से हादसे होने की आशंका हो गयी थी, इसलिए उन्‍होंने तत्‍काल जलभराव की फोटो खीचीं और पीडब्‍यूडी में इसकी शिकायत की. उनका शिकायत का नंबर 433682 है. शिकायत में उन्‍होंने लोकेशन ओल्‍ड राजेन्‍द्र नगर डाला. उन्‍होंने शिकायत में लिखा कि पिछले दो सालों से यह समस्‍या चल रही है. यहां पर जगह जगह बिजली के तार खुले पड़े हैं. इनसे करंट उतार सकता है. गौरतलब है कि हाल ही में ही एक छात्र की करंट लगाने से मौत हेा चुकी है.

Rau’s IAS Haadsa: UPSC एस्पिरेंट्स का गुस्‍सा यू ही नहीं… 3 स्‍टूडेंट की मौत के अलावा 1 लड़की है वजह, कारण ऐसा कि सब परेशान

शिकायत दर्ज होने के बाद भी इसका कोई समाधान नहीं हुआ. तीन दिन बाद 27 जुलाई को राव आईएएस स्‍टडी सर्कल के बेसमेंट में हादसा हो गया और तीन स्‍टूडेंट की जान चली गयी. अगर सरकारी एजेंसी समय पर प्रॉपर एक्‍शन ले लेती तो तीनों स्‍टूडेंट की जान न जाती. छात्रों की गुस्‍सा इसी वजह से ज्‍यादा है कि शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी.

Tags: Big accident, IAS exam, New Delhi



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article