0.9 C
Munich
Thursday, November 14, 2024

यह विषैला पौधा है बड़े काम की दवा, इन बीमारियों का कर देगा नाश

Must read


मनीष पुरी/भरतपुर: एलोपैथिक या अंग्रेजी दवाओं के दुष्प्रभावों को लेकर जैसे-जैसे लोगों में जागरुकता बढ़ रही है, वैसे-वैसे आयुर्वेद का चलन बढ़ रहा है. अब चिकित्सा की इस विधा के अच्छे और प्रोफेशनल डॉक्टर भी उपलब्ध हैं. आज हम एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि के बारे में बता रहे हैं, जो कई रोगों के इलाज में कारगर है.  हम बात कर रहे हैं आक के पौधे की. ग्रामीण इलाकों में यह पौधा आसानी से मिल जाता है.

डॉक्टरों की सलाह पर करें उपयोग
आयुर्वेदिक डॉक्टर चंद्र प्रकाश दीक्षित ने लोकल18 को बताया कि इस पौधे का फल, फूल, तना, जड़ और दूध सभी उपयोग में लिए जाते हैं. यह पौधा विषैला होता है. इसके कुछ नुकसान भी हैं, इसलिए इसका उपयोग डॉक्टर की देखरेख में ही करना चाहिए. डॉक्टर चंद्र प्रकाश के मुताबिक, यह कई रोगों में रामबाण इलाज का काम करता है.

इन रोगों में है कारगर
आयुर्वेदिक डॉ. चंद्र प्रकाश दीक्षित बताते हैं कि इस पौधे का दूध भी काफी अच्छा माना जाता है. यह पौधा दिखने में जितना सुंदर होता है, उतना ही विषैला होता है. डॉ. दीक्षित बताते हैं कि यह कान के दर्द, त्वचा संबंधी बीमारियों, बवासीर और पेट से जुड़ी बीमारियों को ठीक करता है. उनके मुताबिक, इस पौधे का दूध फोड़े-फुंसी को दूर करता है. इसके पत्तों का लेप सिर पर लगाने से सिर की बीमारी दूर हो जाती है.

आक के पौधे के नुकसान
इस पौधे के फायदे के अलावा कई नुकसान भी हैं. अगर यह नुकसान कर गया तो चक्कर आना, उल्टी या जी मिचलाना, बीपी बढ़ना, सीने में जलन, सांस लेने में दिक्कत होने जैसी बीमारियां हो सकती हैं. यही वजह है कि इसका इस्तेमाल डॉक्टरों की सलाह और उनकी देखरेख में करें. गर्भवती महिलाओं और अन्य रोगों से ग्रस्त व्यक्तियों को आक के पौधे से विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

इस खबर में दी गई दवा औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Tags: Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article