कोरबा:- बच्चे के जन्म होते ही पूरा परिवार खुशी मनाता है और जन्म संस्कार से लेकर और दूसरे संस्कार करता है. लेकिन 16 संस्कारों में से एक जो कि स्वास्थ्य के लिए कराया जाता है, उसे कराना लोग भूलते जा रहे हैं. वहीं आयुर्वेद जानकारों द्वारा आज भी इसे जीवंत रखा गया है. हम स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार की बात कर रहे हैं, जिससे एक नहीं, अनेक स्वास्थ्य लाभ बच्चों को होते हैं. इस विषय में आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने लोकल 18 को जानकारी दी.
16 संस्कारो में से एक है स्वर्ण प्राशन संस्कार
स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार सनातन धर्म के 16 संस्कारों में से एक संस्कार है, जो बच्चे के जन्म से लेकर 18 वर्ष की आयु तक कराया जाता है. स्वर्ण प्राशन संस्कार बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य में अहम भूमिका निभाता है. स्वर्ण प्राशन संस्कार से बच्चों को विभिन्न रोगों से लड़ने की क्षमता मिलती है. ऋषि मुनियों के द्वारा हजारों साल पहले वायरस और बैक्टीरिया जनित बीमारियों से लड़ने के लिए एक ऐसा रसायन का निर्माण किया गया, जिसे स्वर्णप्राशन कहा जाता है. आयुर्वेद के द्वारा आज भी उसे जीवंत रखा गया है. स्वर्ण प्राशन संस्कार स्वर्ण (सोना) के साथ शहद ,ब्रह्माणी, अश्वगंधा, गिलोय,शंखपुष्पी,वचा जैसे जड़ी बुटियों से निर्मित किया जाता है. इसके सेवन से बच्चों का शारीरिक और बौद्धिक विकास बेहतर होता है.
स्वर्ण प्राशन संस्कार के फायदे
1. स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार से बच्चों की बुद्धि, मन, बल एवं पाचन शाक्ति अच्छी होती है.
2. 6 माह तक इस जड़ीबूटी का सेवन से बच्चे में सोचने समझने की शक्ति में बढ़ोत्तरी होती है और बच्चा जो बातें सुनता है, उसे वह हमेशा याद रखता है.
3. स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इसलिए अन्य बच्चों के मुकाबले यह बच्चा जल्दी बीमार नही पड़ता है.
4. बेहतर मानसिक विकास होने से बच्चे होशियार और बुद्धिमान बनता है.
5. बच्चे सुन्दर और बलशाली बनते हैं.
ये भी पढ़ें:- क्यों ऐसी है लोगों की मान्यता? कार्तिक महीने में जिमी कंद नहीं खाने से छछूंदर का होता है अगला जन्म, जानें रहस्य
कब कराया जाता है स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार
आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर नागेंद्र नारायण शर्मा ने Local 18 को आगे बताया कि ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, प्रत्येक माह के पुष्य नक्षत्र के दिन बच्चे को आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से निर्मित रसायन पान कराया जाता है. अक्टूबर के 24 तारीख को पुष्य नक्षत्र पड़ रहा है. इस दिन बच्चों को स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार करवाया जायेगा.
Tags: Chhattisgarh news, Korba news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 17:03 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.