रांची. शादी का सीजन अब 2 दिनों के भीतर ही शुरू होने वाला है. ऐसे में अगर चेहरे में थोड़ी सी भी झुर्रियां या फाइन लाइन से आप परेशान हैं, सिर पर या आंखों के पास मसल सिकुड़ गयी है, तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बोटोक्स के जरिए आप अपने मसल्स को फ्रीज करवा सकते हैं. जिससे फाइन लाइंस और झुरियां तुरंत गायब हो जाएंगी.
अब झारखंड की राजधानी रांची में भी बोटोक्स होने लगा है. बोटोक्स स्पेशलिस्ट डॉक्टर रंजीत बताते हैं कि ऐसे कई सारे क्लाइंट्स हमारे पास आते हैं. जिनकी शादी होने वाली है या फिर खूबसूरत दिखने की चाहत होती है. ऐसे में उनके खास तौर पर आंखों के पास और ललाट में फाइन लाइंस होती हैं, उसको हम बोटोक्स के जरिए फ्रीज कर देते हैं.
क्या है बोटोक्स? कैसे काम करता है
इसके जरिए झुर्रियां और फाइन लाइंस को फ्रीज कर दिया जाता है. दरअसल, एक इंजेक्शन दिया जाता है और वह इंजेक्शन एक न्यूरोटॉक्सिन है, यह नर्वस सिस्टम को टारगेट करता है. यह सिग्नल प्रोसेस को बाधित करता है, ताकि मांसपेशियों को संकुचित करके स्टिमुलेट कर सकें. यही कारण है कि बोटोक्स इंजेक्शन मसल्स को कुछ समय के लिए पैरालाइज कर देते हैं. साथ ही, बोटोक्स इंजेक्शन एसिटाइलकोलाइन को रिलीज होने से रोकता है, जिससे मांसपेशियां सिकुड़ती नहीं हैं. बोटोक्स टॉक्सिन मांस पेशियों में होने वाले संकुचन को कम करती है. जिससे त्वचा पर दिखने वाली झुर्रियां कम होती है और फाइन लाइंस भी इनविजिबल होती हैं.
शादी के 15 दिन पहले करा लें
डॉ रंजीत बताते हैं कि अगर आपकी शादी है तो कम से कम 15 दिन पहले तो आपको करा लेना चाहिए, नहीं तो अगर आपके पास समय है तो आपको 1 महीने पहले इसे करना चाहिए. इससे आपको बहुत बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलेगा, नहीं तो हम 15 दिन भी पहले करते हैं और अच्छा खासा रिजल्ट देखने को मिलता है. इसका प्रभाव चेहरे पर तीन-चार महीने तक रहता है. अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर 9570277222 संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news, Skin care
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 10:47 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.