Stomach Cancer Symptoms: उम्र बढ़ने के साथ लोगों को बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगता है. खासतौर से 60 साल की उम्र के बाद लोगों को सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए और किसी भी तरह की परेशानी दिखने पर डॉक्टर से मिलकर अपनी जांच करानी चाहिए. बुजुर्गों को अक्सर भूख न लगना, पेट में दर्द होना, एसिडिटी और ज्यादा खाने पर पेट फूलने जैसी समस्याएं होने लगती हैं, लकिन कई बार ये छोटी-छोटी बातें गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकती हैं. बार-बार खट्टी डकारें, पेट में दर्द और वजन कम होने जैसी परेशानियां हद से ज्यादा होने लगें, तो ये पेट के कैंसर का संकेत हो सकती हैं.
मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. दीपक छाबड़ा ने बताया कि गैस्ट्रिक कैंसर यानी पेट का कैंसर तब होता है, जब पेट में असामान्य कोशिकाएं अनकंट्रोल रूप से बढ़ने लगती हैं. अत्यधिक तनाव, खराब खान-पान, कैंसर की फैमिली हिस्ट्री, स्मोकिंग, शराब का सेवन, मोटापा और लाइफस्टाइल बिगड़ने जैसे फैक्टर्स पेट के कैंसर का खतरा बढ़ा सकते हैं. उम्र के साथ इसका खतरा बढ़ता है. इसके सामान्य लक्षणों में भूख में कमी, मतली, उल्टी, सीने में जलन और वजन कम होना शामिल हैं. कई बार लोग इन परेशानियों को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन इसे गंभीरता से लेना चाहिए.
एक्सपर्ट की मानें तो पेट के कैंसर के लक्षण अक्सर लोगों द्वारा नजरअंदाज कर दिए जाते हैं. कई लोग इन लक्षणों को सामान्य समस्या मान लेते हैं और डॉक्टर के पास नहीं जाते. जब कैंसर तीसरे या चौथे चरण में पहुंच जाता है, तब मरीज इलाज के लिए आते हैं. ऐसे मामलों में इलाज करना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है. इस कैंसर का खतरा 60 साल से ऊपर के लोगों को ज्यादा होता है, लेकिन यह कैंसर युवाओं को भी प्रभावित कर सकता है. हाल के आंकड़ों के अनुसार 40 साल के लोगों में पेट के कैंसर जैसी समस्याओं में 30% की वृद्धि हुई है. ऐसे में युवाओं को भी सावधान होने की जरूरत है.
डॉक्टर छाबड़ा ने बताया कि पेट के कैंसर का इलाज करने के लिए सर्जरी, कीमोथेरेपी समेत कई तरह के ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ती है. मरीज की कंडीशन के अनुसार इलाज किया जाता है. इस कैंसर से बचने के लिए लोगों को समय-समय पर अपना हेल्थ चेकअप करवाना चाहिए और डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए. इस कैंसर से बचने के लिए लोगों को अपनी लाइफस्टाइल सुधारनी चाहिए और ताजे फल व सब्जियों से भरपूर डाइट लेनी चाहिए. जंक फूड्स से बचना चाहिए और फिजिकली एक्टिव रहना चाहिए. इसके अलावा वजन कंट्रोल रखना चाहिए और किसी भी तरह की परेशानी होने पर जांच करानी चाहिए.
यह भी पढ़ें- ठंडे मौसम में संतरे खाने चाहिए या नहीं? कहीं आप तो नहीं कर रहे गलती, डाइटिशियन से जानें सच्चाई
Tags: Health, Trending news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 14:14 IST