बोकारो. हमारे आसपास सड़कों के किनारे या मैदानों में अक्सर कांटेदार पौधा देखने को मिलता है, जिसमें सुंदर पीले रंग के फूल खिलते हैं. इसे सत्यानाशी का पौधा कहा जाता है. वहीं, कुछ क्षेत्रों में इसे भड़भाड़ और स्वर्णछोरी भी कहा जाता है और यह प्रकृति का एक सुंदर उपहार है, जो कई शारीरिक समस्याओं को दूर करने और पुरानी बीमारियों से राहत प्रदान करने में लाभकारी माना जाता है. ऐसे में बोकारो के वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राजेश पाठक ( 20 वर्षों से अधिक आयुर्वेद में अनुभव) ने लोकल 18 को बताया कि सत्यानाशी एक गुणकारी पौधा है. इसका उपयोग लोग सालों से कर रहे हैं और इस पोंधे का उपयोग प्रमुख रूप से यूरिन से जुड़ी समस्या, सुजन, खांसी त्वचा संबंधित समस्या और अन्य कई रोगों में उपचार के तौर पर किया जाता है
जालोदर में कारगर
जालोदर में कई बार मरीजों को पेट फूल जाने और पेट में पानी जम जाने की समस्या हो जाती है. ऐसे में सत्यानाशी के पंचांग जड़ फुल, पत्ती को 10 ग्राम पाउडर बनाकर 200 मिलीलीटर पानी में उबालकर कर खाली पेट सेवन करने से कफ दोष को संतुलित होता है और जालोदर कि समस्या से निजात मिलती है.
पेशाब की समस्या में कारगर
कई बार लोगों में पेशाब करते समय जलन और रुकावट की समस्या होती है. ऐसे में सत्यानाशी के पौधे में विशेष गुणकारी तत्व होते हैं, जो पेशाब में रुकावट, और जलन कि समस्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं और इसके लिए सत्यानाशी के फूल को निकालर सुखाकर सेवन करने से पेशाब की समस्या दूर होती है.
खांसी और अस्थमा से आराम
सत्यानाशी पौधे का उपयोग बलगम को पतला करने और खांसी को कम करने के लिए किया जाता है. ऐसे में सत्यानाशी के जड़ों को सुखाकर चूर्ण बनाकर दिन में दो बार सेवन करने से खांसी की समस्या भी दूर हो जाती है.
सुजान से राहत
सत्यानाशी पौधे के पत्तों में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर में किसी भी तरह के सूजन को कम करने में मदद करते हैं. ऐसे में सत्यानाशी के पत्तों का पेस्ट बनाकर सूजन वाले हिस्से पर लगाने से सूजन में राहत मिलती है.
त्वचा से संबंधित समस्या से छुटकारा
सत्यानाशी पौधे में विशेष तत्व होते हैं, जो त्वचा संक्रमण, फोड़े-फुंसी, और खुजली को ठीक करने में कारगर होते हैं .ऐसे में सत्यानाशी के पत्तों का पेस्ट प्रभावित स्थान पर लगाने से त्वचा संबंधित समस्या दूर होती है और जल्द निजात मिलता है .
Tags: Bokaro news, Health, Health benefit, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 12:08 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.