आंध्र प्रदेश: सांप ज़्यादातर जंगलों में घूमते हैं. वैसे तो ये ज़्यादातर खेतों में दिखते हैं, लेकिन अब ये शहरों में भी दिखने लगे हैं. जब शहर में सांप दिख जाता है तो शहर के लोग भी डर जाते हैं कि सांप कहां काट रहा है, लेकिन विशाखापट्टनम के सांप पालक किरण कहते हैं कि हमें सांपों से डरने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि वो कहते हैं कि सांपों से सबसे ज़्यादा डर हमें ही लगता है. किरण घर या ऑफिस में घुसने वाले सांपों को पकड़ते हैं और उन्हें शहर से दूर जंगलों में सुरक्षित रूप से छोड़ देते हैं. उनका कहना है कि अगर लोग सांपों के बारे में जागरूक हों, तो डरने की कोई बात नहीं है.
सांपों का जहर और काटने का कारण
किरण ने बताया कि सांप अपना जहर एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करता है, इसलिए जहर का उपयोग सावधानी से किया जाता है, लेकिन उनका कहना है कि जब सांप गिरता है, तो वह नहीं काटता. उनका कहना है कि वह केवल तब काटता है जब भागने का कोई रास्ता नहीं होता. वे कहते हैं कि अगर सांप काट ले, तो डरने की कोई आवश्यकता नहीं है.
सांप के काटने के बाद क्या करें
किरण ने ये भी बताया कि जब सांप काटे, तो घबराने की बजाय तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल जाएं. उनका कहना है कि डरने से जहर का रिएक्शन तेज हो जाता है. यदि पीड़ित डरता है, तो मौत का खतरा तुरंत बढ़ जाता है. वे कहते हैं कि अगर आप नजदीकी अस्पताल जाएं, तो डॉक्टर बेहतर इलाज देंगे. यह भी कहा जाता है कि कितनी देर तक कोई जीवित रहेगा, यह शरीर की क्षमता (body capacity) पर निर्भर करता है.
बता दें कि कि जहां भी सांप दिखाई दे, उसे वहां से दूर रखा जाना चाहिए. अगर सांप काट ले, तो तुरंत ताजे पानी का सेवन करना चाहिए. उनका कहना है कि सांप के काटने के बाद चलने नहीं जाना चाहिए. उनका कहना है कि चलने से रक्त संचार (Blood Circulation) बढ़ता है और जहर पूरे शरीर में फैल जाता है. सांप हमें जहां भी होते हैं, वहां अपनी चेतावनी देता है.
सर्दियों में खेतों में सांपों का आतंक! क्या पहनें ताकि बच सके जान ? जानें जरूरी सावधानियां!
वे कहते हैं कि सांप हमें शोर करके पहले ही चेतावनी देता है. ऐसे समय में सांप से दूर रहना चाहिए. वे कहते हैं कि अगर हम सांप के पास जाते हैं, तो वह हमें नुकसान पहुंचाने की सोचकर हमला कर सकता है. किरन ने सलाह दी कि सांप से जितना हो सके, दूर रहना चाहिए.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 11:37 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.