02
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया की चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि यह वजन, हिचकी, पेट की समस्या, चर्म रोग, आंख रोग, गला रोग, सूजन, कान, श्वसनतंत्र, कब्ज, उल्टी-दस्त, बवासीर, पीलिया, मूत्र विकार, संक्रमण, खून की कमी, मासिक विकार, पथरी, ग्रन्थि विसर्प, लकवा, किडनी और लिवर जैसी कई गंभीर बीमारियों में बेहद लाभकारी होती है.