Is Pigeon Poop Harmful: दिल्ली के एक 42 वर्षीय व्यक्ति को लिवर से जुड़ी बीमारी थी. उसने डॉक्टर को न दिखा कर पंडित के पास जाना जरूरी समझा. पंडित ने सलाह दी कि कबूतरों को दाना डालो तो कष्ट कटेंगे और तुम स्वस्थ हो जाओगे. इसी लिवर की बीमारी को लेकर वह शख्स दिल्ली के अलग-अलग चौराहों पर जाकर कबूतरों को दाना डालने लगा. इसके बाद लिवर फेल हो गया.
कबूतर की बीट है लिवर के लिए खतरनाक
इस परेशानी को लेकर जब वह लिवर ट्रांसप्लांट के लिए सर गंगा राम अस्पताल (एसजीआरएच) में सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और लिवर ट्रांसप्लांटेशन विभाग के कंसल्टेंट डॉ. उषास्त धीर के पास पहुंचा तो डॉक्टर ने जांच में जो पाया उसने सबको हैरान करके रख दिया. दरअसल मरीज की पूरी हिस्ट्री खंगालने के बाद और जांच रिपोर्ट में व्यक्ति के लिवर में जो इन्फेक्शन पाया गया वो फंगस इंफेक्शन था. जोकि बेहद गंभीर हो चुका था. यह इन्फेक्शन ज्यादातर कबूतरों की बीट में पाया जाता है. यही वजह है कि उस व्यक्ति का लिवर फेल हो गया.
कमजोर इम्यूनिटी वालों पर ज्यादा खतरा
डॉ. उषास्त धीर ने बताया कि कबूतरों की बीट में दो तरह के इंफेक्शन पाए जाते हैं. एक होता है फंगल और दूसरा होता है बैक्टीरिया. जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है उनको यह अपनी गिरफ्त में जल्दी ले लेता है. जैसे अगर किसी को डायबिटीज है, किसी भी तरह की कोई बीमारी है तो कबूतरों की बीट में पाए जाने वाले इन्फेक्शन बहुत तेजी से असर डालते हैं. उन्होंने बताया कि पंडित की सलाह पर जब व्यक्ति कबूतरों को दाना डालने जाता था, तो सारे कबूतर एक साथ आ जाते थे और फिर जब वह एक साथ पंख फड़फड़ा कर उड़ते हैं तो उनकी बीट का इन्फेक्शन आसपास हवा में फैल जाता है और सांस के जरिए अंदर चला जाता है.
इसे भी पढ़ें – सेहत का खजाना का यह नन्हा-सा फल, कई बीमारियों को करता है छुमंतर, हजारों दवाओं के बराबर देता है फायदे!
डॉक्टर ने दी यह सलाह
डॉ. उषास्त धीर ने बताया कि दिल्ली नगर निगम इस पर रोक लगाने जा रही है तो यह फैसला अच्छा है, क्योंकि अब कबूतर सिर्फ चौराहों तक ही सीमित नहीं रहे हैं. बल्कि दिल्ली एनसीआर में उनकी बढ़ती तादाद सरकारी, निजी ऑफिस और लोगों के घरों तक पहुंच गई है. लोगों के घरों में होने की वजह से अब कबूतर किसी भी बुजुर्ग, बच्चा या किसी भी तरह की बीमारी से जूझ रहे लोगों को बीमारी दे सकते हैं.
Tags: Delhi news, Health, Local18
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 13:09 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.