15.8 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

Good news: दिल्‍ली के इस अस्‍पताल में मिनटों में मिलेंगी मुफ्त दवाएं, खुल गया सबसे बड़ा सेंटर

Must read


हाइलाइट्स

ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद में रोजाना ओपीडी में 2 हजार मरीज आते हैं. इस अस्‍पताल में इलाज के साथ-साथ मरीजों को दवाएं भी मुफ्त में दी जाती हैं.

दिल्‍ली में आयुष के सबसे बड़े अस्‍पताल अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्‍थान में मरीजों के लिए बेहतर सुविधा शुरू की गई है. घंटों लाइन में लगकर अस्‍पताल की फार्मेसी से दवाएं लेने वाले मरीजों को अब मिनटों में औषधियां मिल सकेंगी. खास बात है कि इस अस्‍पताल में इलाज के साथ ही दवाएं भी मुफ्त मिलती हैं. ऐसे में मरीज और उनके सहयोग‍ियों को पहले कई-कई घंटे लाइनों में लगकर दवाएं लेनी पड़ती थीं.

एआईआईए की निदेशक डॉ. तनुजा नेसारी के नेतृत्‍व में इस अस्‍पताल में अब दिल्‍ली का सबसे बड़ा निशुल्‍क औषधि वितरण केंद्र खोला गया है. ओपीडी से अलग बनाए गए इस सेंटर में मरीजों की सुविधा के लिए 16 काउंटर बनाए गए हैं. ये काउंटर अलग-अलग केटेगरीज में बांटे गए हैं, ताकि अलग-अलग श्रेणी के लोग अपने-अपने काउंटर से दवा ले लें.

ये भी पढ़ें

दशहरी का बाप है ‘बनाना मैंगो’! आम या केला किसका आता है स्वाद? कहां से आया और कितनी है इस फल की कीमत

इन 16 काउंटरों में महिला, पुरुष, बुजुर्ग सहित गर्भवती महिलाओं के अलग -अलग काउंटर्स बनाए गए हैं. साथ ही यहां पर भीषण गर्मी में मरीजों और उनके परिजनों को राहत देने के लिए पंखे और 5 बड़े-बड़े कूलर भी लगाए गए हैं. वहीं जल्‍द ही पांच स्‍टीम कूलर्स भी आने वाले हैं.

एआईआईए में सुबह 9 बजे से मुफ्त दवाएं मिलना शुरू हो जाती हैं.

एआईआईए की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि इस केंद्र पर सुबह 9 बजे से ही दवाएं मिलना शुरू हो जाती हैं. यह सेंटर शाम को आखिरी मरीज को दवाएं देने तक खुला रहता है.

पहले एआईआइए की फार्मेसी में सिर्फ 4 काउंटर थे, जहां दवा लेने के लिए मरीजों की भारी लाइन लगती थी और शाम तक मरीज दवा मिलने का इंतजार करते रहते थे. हालांकि अब 16 काउंटर वाला अलग सेंटर खुलने से मरीजों को बमुश्किल कुछ मिनटों का इंतजार करना पड़ता है और उन्‍हें दवा मिल जाती है.

बता दें कि ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद में आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा और होम्‍योपैथी चिकित्‍सा के विशेषज्ञ मरीजों को देखते हैं. यहां इन सभी पैथियों में फ्री कंसल्‍टेशन के साथ ही दवाएं भी निशुल्‍क दी जाती हैं और उपचार के लिए मरीजों को कोई पैसा नहीं खर्च करना पड़ता.

ये भी पढ़ें 

मटका नहीं कर रहा पानी ठंडा? रुकिए, फेंकिए मत! कमाल कर देंगे ये 2 घरेलू हैक्‍स, इसके आगे फ्रिज भी हो जाएगा फेल

Tags: Ayurveda Doctors, Ayushman Bharat scheme, Delhi news, Generic medicines



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article