2 C
Munich
Wednesday, December 4, 2024

सिंगल लोग जल्दी हो जाते हैं बूढ़े ! शादीशुदा पुरुष लंबी उम्र तक रहते हैं जवां, महिलाओं पर भी खुलासा

Must read



Married Men Age Slower Than Singles: अक्सर कहा जाता है कि सिंगल लोग ज्यादा खुश रहते हैं और वे खुलकर अपनी जिंदगी जीते हैं. इसकी वजह से लंबी उम्र तक जवान महसूस करते हैं, लेकिन एक नई रिसर्च में चौंकाने वाली बात सामने आई है. इसमें पता चला है कि सिंगल रहने वाले पुरुष जल्दी बूढ़े हो जाते हैं, जबकि शादीशुदा पुरुषों की एजिंग प्रोसेस सिंगल्स के मुकाबले स्लो होती है. आसान भाषा में कहें, तो शादी न करने वाले लोगों पर बुढ़ापा जल्दी आ जाता है, जबकि मैरिड पुरुष लंबी उम्र तक जवान रहते हैं. हालांकि ऐसा सिर्फ पुरुषों के मामले में ही है और महिलाओं में ऐसा बदलाव नहीं होता है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हालिया स्टडी में पता चला है कि शादीशुदा पुरुषों की उम्र सिंगल पुरुषों के मुकाबले धीरे बढ़ती है. यह स्टडी इंटरनेशनल सोशल वर्क जर्नल में प्रकाशित हुई है. इसमें वैज्ञानिकों ने 45 से 85 साल तक के वयस्कों के स्वास्थ्य और जीवन स्तर का 20 साल तक अध्ययन किया. उनका उद्देश्य यह जानना था कि शादी का सेहत पर क्या असर पड़ता है और क्या शादीशुदा लोग सक्सेसफुली एज्ड होते हैं या नहीं. इस रिसर्च में फिजिकल हेल्थ, मेंटल हेल्थ, सोशल लाइफ और उम्र को लेकर आत्म-धारणा जैसी चीजों को ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन किया गया.

इस रिसर्च में पता चला कि शादीशुदा पुरुष अपने कभी शादी न करने वाले दोस्तों के मुकाबले बेहतर तरीके से उम्र बढ़ाने में कामयाब हो जाते हैं. हालांकि यह तभी होता है, जब वे उम्र भर शादीशुदा रहें. अगर बीच में उनकी शादी टूटती है या पार्टनर की मौत हो जाती है, तो इससे उनकी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया पर बुरा असर पड़ता है. वहीं शादीशुदा महिलाएं और कभी शादी न करने वाली महिलाएं उम्र बढ़ने के मामले में लगभग एक जैसी थीं. जिन महिलाओं ने शादी की थी, लेकिन फिर तलाक या विधवा हो गईं, वे अपनी शादीशुदा और अनमैरिड महिलाओं से ज्यादा परेशान थीं.

वैज्ञानिकों की मानें तो महिलाएं अक्सर अकेले रहकर ज्यादा खुश रहती हैं, जबकि पुरुषों के लिए यह कठिन होता है. एक अन्य अध्ययन में यह पाया गया था कि महिलाएं अकेले रहने में ज्यादा संतुष्ट रहती हैं और उन्हें रोमांटिक रिश्तों की कम जरूरत होती है. इसके अलावा महिलाएं अपने यौन जीवन से ज्यादा संतुष्ट रहती हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि महिलाओं को अपने दोस्तों और परिवार से ज्यादा सपोर्ट मिलता है, जबकि शादी में उन्हें घर के कामों में इन्वॉल्व होना पड़ता है. शादी करने के बाद महिलाओं को अपनी यौन संतुष्टि को भी नजरअंदाज करना पड़ सकता है.

कई रिसर्च में पता चला है कि शादीशुदा लोग अकेले रहने वालों से ज्यादा स्वस्थ रहते हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन द्वारा पब्लिश एक हालिया रिपोर्ट में यह बताया गया कि शादी महिलाओं की मृत्यु दर को एक तिहाई तक कम करती है. इसके अलावा नेचर ह्यूमन बिहेवियर जर्नल में एक और अध्ययन में यह पाया गया कि सिंगल लोग शादीशुदा लोगों के मुकाबले मेंटल प्रॉब्लम्स से ज्यादा पीड़ित होते हैं. इसमें यह भी पता चला कि अनमैरिड लोग शादीशुदा लोगों के मुकाबले 79% अधिक डिप्रेशन का शिकार होते हैं. विधवा महिलाओं में यह जोखिम 64% और तलाकशुदा महिलाओं में 99% तक बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें- सड़क किनारे मिलने वाले ये पत्ते बेहद चमत्कारी, इनके आगे फेल हो जाएंगी देसी दवाएं, कई बीमारियों का काल !

Tags: Health, Relationship, Trending news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article