22.1 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

एक-दो पैग लगाते ही हो जाते हैं टल्ली, समझिए शराब छोड़ने का आ गया है वक्त ! जानें वजह

Must read


Alcohol Intolerance Symptoms: शराब हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक होती है, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग रोजाना पैग लगा लेते हैं. कई लोगों को इसकी लत लग जाती है, तो कुछ लोग शौक में शराब पीना पसंद करते हैं. शराब पीने के बाद लोगों को तुरंत नशा हो जाता है, तो कई लोगों को एक दिन बाद भी हैंगओवर सताता रहता है. आमतौर पर ऐसा हैवी ड्रिंकिंग के बाद होता है, लेकिन अगर जरा सी शराब पीने पर आपको ज्यादा नशा हो जाए या तबीयत बिगड़ने लगे, तो सावधान होने की जरूरत है. यह संकेत हो सकता है कि आपके लिए शराब घातक साबित हो रही है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक या दो पैग लगाने के बाद भी आपको तेज सिरदर्द, पेट में मरोड़ या मतली, बंद नाक और गालों पर लाल रैशेज जैसे लक्षण नजर आने लगें, तो यह हैंगओवर नहीं, बल्कि सेहत से जुड़ी समस्या हो सकती है. एक्सपर्ट्स की मानें तो यह एल्कोहल इनटॉलरेंस का संकेत हो सकता है. भले ही आप लंबे समय से शराब पी रहे हों, लेकिन अगर आपको जरा सी शराब पीने पर अलग लक्षण नजर आएं, तो सावधान हो जाना चाहिए. एल्कोहल इनटॉलरेंस एक कॉमन समस्या है, जो बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित कर रही है.

क्लीवलैंड क्लीनिक की रिपोर्ट के अनुसार एल्कोहल इनटॉलरेंस एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है, जिससे आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म प्रभावित होता है. मेटाबॉलिज्म शरीर के लिए एनर्जी बनाने का काम करता है. मेटाबॉलिज्म में परेशानी हो जाए तो पूरे शरीर का सिस्टम बिगड़ सकता है. एल्कोहल इनटॉलरेंस पैदा होने पर हमारा शरीर एल्कोहल को उस तरह प्रोसेस नहीं करता है, जिस तरह करना चाहिए. इस परेशानी से जूझ रहे लोग अगर थोड़ी शराब भी पी लें, तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और क्रिटिकल कंडीशन पैदा हो सकती है. ऐसे लोगों को शराब से पूरी तरह दूरी बना लेनी चाहिए.

वैज्ञानिकों की मानें तो यह एक आनुवांशिक डिसऑर्डर होता है, जिसका कोई सटीक इलाज नहीं होता है. न ही किसी तरह इस समस्या से बचा जा सकता है. ऐसे में अगर आपको शराब पीने स परेशानियां होने लगती हैं, तो आपको एल्कोहल छोड़ देना चाहिए. एल्कोहल इनटॉलरेंस के बावजूद शराब पीने का शौक कई गंभीर बीमारियों की वजह बन सकता है. इससे मुंह और गले का कैंसर, लिवर सिरोसिस समेत कई जानलेवी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें- टी लवर्स के लिए खुशखबरी ! भयंकर गर्मी में भी चाय पीना फायदेमंद, वजह जानकर कहेंगे- भैया एक कप और देना

यह भी पढ़ें- हाय गर्मी ! इस वक्त ‘डेथ वैली’ से भी ज्यादा गर्म दिल्ली, इतने टेंपरेचर पर फेल हो सकता है शरीर का कूलिंग सिस्टम

Tags: Health, Lifestyle, Trending news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article