Knee Pain Therapy: आज के समय में युवा हो या बुजुर्ग, हर कोई घुटनों के दर्द से काफी परेशान है. दर्द से बचने के लिए कई तरह की दवा का सेवन कर रह हैं. अगर आप भी घुटनों के दर्द से परेशान हैं थेरेपी की मदद ले सकते हैं. आयुर्वेद में कई तरह की थेरेपी उपलब्ध हैं. इन्हीं थेरेपी में से एक है ‘जानू बस्ती.’ यह थेरेपी जोड़ों के दर्द खासतौर से घुटने में होने वाले दर्द की परेशानी को ठीक करने में प्रभावी होती है.
घुटनों का दर्द हो जाएगा गायब
घुटनों में दर्द के उपचार के लिए विभिन्न तरह की दवाइयां, थेरेपीज, सर्जरी का विकल्प मौजूद हैं, लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए ‘जानू बस्ती’ को सबसे प्रभावी और प्राकृतिक उपाय माना जाता है. जानु बस्ती थेरेपी में विषगर्भ, बला व नारायण जैसी औषधियों से युक्त तेलों का इस्तेमाल किया जाता है, जो घुटनों के जोड़ों में होने वाले दर्द से राहत दिलाने में असरदार होता है.
चलने-फिरने की दिक्कत हो जाएगी दूर
आयास आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डॉक्टर हर्ष ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि जानू बस्ती आयुर्वेद में वर्णित पंचकर्म चिकित्सा का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है. पेशेंट की कंडीशन के अनुरूप ही अलग-अलग प्रकार के तेल का प्रयोग किया जाता है. इस थेरेपी से उन मरीजों को आराम मिलता है जो घुटनों के दर्द से परेशान हैं.
इसे भी पढ़ें – पत्ते, छाल, बीज और जड़…इस पेड़ ही हर एक चीज है संजीवनी बूटी, पथरी से लेकर डायबिटीज को करे ठीक
कहां से करवाएं?
सहारनपुर में आयास आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आपको यह थेरेपी मात्र ₹600 में मिल जाएगी. जबकि इसकी नेशनल और इंटरनेशनल वैल्यू ₹2000 से लेकर ₹5000 तक है. इस थेरेपी को केरल और साउथ के लोग ज्यादा कराना पसंद करते हैं. भारत की यह मूल चिकित्सा पद्धति है जो कि कई हजार साल से चलती आ रही है. लेकिन भारत के लोग अब इसको भूलते जा रहे हैं. जबकि विदेशों में लोग इस पद्धति का काफी अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं. डॉ हर्ष बताते हैं कि अब युवाओं और बुजुर्ग दोनों को घुटनों की समस्या रहने लगी है. खासकर इस पद्धति को 40 से 90 साल के बुजुर्ग कराया करते थे.
Tags: Health tips, Local18
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 14:52 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.