15.8 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

क्‍या सच में इतनी गर्मी है कि धूप में तल सकते हैं पूड़ी, रेत में सेंक सकते पापड़, एक्‍सपर्ट ने बताई वायरल वीडियो की सच्‍चाई

Must read


हाइलाइट्स

धूप में बिना गैस चूल्‍हे के पूड़‍ियां तलने का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं राजस्‍थान में एक जवान ने रेत में पापड़ सेंकने का दावा वीडियो में किया था.

भीषण गर्मी कहर बरपा रही है. भारत के कई शहरों का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस ये ऊपर पहुंच चुका है. ऐसे में धूप और गर्मी के सितम को लेकर तमाम तरह के वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग इन्‍हें अपने सगे-संबंधियों को शेयर भी कर रहे हैं. आपने भी शायद देखा हो कि मध्‍य प्रदेश के श्‍योपुर से वायरल वीडियो में एक महिला छत पर कड़ाही में बिना गैस-चूल्‍हे के धूप में पूड़ी तल रही है. जबकि एक अन्‍य वीडियो में राजस्‍थान बॉर्डर पर तैनात एक जवान बस कुछ सेकेंड में तपती रेत में पापड़ सेंककर दिखाता है.

इतने सारे वायरल वीडियोज को देखने के बाद क्‍या आपके भी मन में आ रहा है कि क्‍यों न कुछ बनाकर देखा जाए? या फिर आपको लगता है कि ये सब करके लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है. धूप में कहीं तेल इतना गर्म हो सकता है कि पूड़ी तली जा सकें. आपके मन में जो भी आ रहा है लेकिन आज हम आपको एक्‍सपर्ट के माध्‍यम से बताने जा रहे हैं कि इन वायरल हो रहे वीडियोज में कितनी सच्‍चाई है?

ये भी पढ़ें 

दशहरी का बाप है ‘बनाना मैंगो’! आम या केला किसका आता है स्वाद? कहां से आया और कितनी है इस फल की कीमत

भारतीय मौसम विभाग के पूर्व डीजीएम के. जे. रमेश बताते हैं कि अगर तारकोल वाली सड़क है जो कि हीट को अपने अंदर एब्‍जॉर्ब भी कर लेती है तो मानकर चलना चाहिए कि उस सड़क का तापमान, मौसम के तापमान से करीब 7-10 डिग्री ज्‍यादा होगा. क्‍योंकि उस सड़क से भी रेडिएशन और हीट निकलती है. उदाहरण के लिए अगर मौसम का तापमान 47 डिग्री सेल्‍सियस है तो उस सड़क का तापमान 55-56 डिग्री सेल्‍सियस तक होगा. ऐसे में अगर आप उस पर नंगे पांव चलते हैं तो पक्‍का आपके पैर जलेंगे. उन पर छाले पड़ेंगे.

ठीक उसी तरह अगर आपकी छत टिन रूफ है तो वह आरसीसी के मुकाबले उसका भी तापमान 5-6 डिग्री ज्‍यादा ही होगा और गर्मी ज्‍यादा महसूस होगी. अगर उस टिन रूफ पर पापड़ रखेंगे तो पापड़ पक ही जाएगा. वहीं अगर राजस्‍थान में रेत की बात करें तो वहां का तापमान भारत के अन्‍य इलाकों के मुकाबले ज्‍यादा है, वहां सूखी रेत की ऊपर परत काफी गर्म होती है. अगर उसमें पापड़ रखा जाता है तो कुछ हद तक वह भी पक सकता है.

डीजीएम बताते हैं कि हालांकि जैसा कि छत पर धूप में कड़ाही रखकर पूरिया तलने की बात है तो ये सब आर्टिफिशियल वीडियोज हैं. 50 डिग्री तापमान में तेल को उबालना और उसमें पूरियां तलने जैसे वीडियोज को सच मानना कठिन है. ये बढ़ा-चढ़ाकर बनाए गए वीडियोज हो सकते हैं.

हालांकि इस समय तापमान 50 के आसपास है और लोगों को इस दौरान बाहर निकलने से बचना चाहिए. खासतौर पर 11 बजे से लेकर 4 बजे तक बाहर कम से कम निकलें. खुले में काम करने वाले लोगों को खासतौर पर हीट स्‍ट्रोक या हीट संबंधी बीमारियों से बचने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है. हालांकि अब तापमान और नहीं बढ़ेगा और जल्‍द इसमें पश्चिमी विक्षोभ के चलते थोड़ी सी गिरावट आएगी लेकिन गर्मी तो रहेगी.

ये भी पढ़ें 

मटका नहीं कर रहा पानी ठंडा? रुकिए, फेंकिए मत! कमाल कर देंगे ये 2 घरेलू हैक्‍स, इसके आगे फ्रिज भी हो जाएगा फेल

Tags: Heat Wave, IMD forecast, Minimum Temperature, Viral video, Viral video news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article