Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Health Benefits of Gular Plant: कई पौधों का इस्तेमाल करने से सेहत बेहतर होती है. गूलर का पौधा भी सेहत के लिए वरदान है. जानें इसके फायदे.
गूलर के फायदे
हाइलाइट्स
- गूलर पौधा कई बीमारियों में फायदेमंद है.
- गूलर का फल और छाल औषधि के रूप में उपयोगी है.
- गूलर का पाउडर दूध में मिलाकर कमजोरी दूर करें.
Health Benefits of Gular Plant: सेहतमंद रहने के लिए कई पौधों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन्हीं पौधों में से एक है गूलर का पौधा. जिसे आयुर्वेद में हकीम का सरदार कहा जाता है. इस पेड़ के फल के साथ ही इसकी छाल व दूध, तना, फूल सभी का प्रयोग औषधि के रूप में किया जाता है. रायबरेली के आयुर्वेदिक चिकित्सालय शिवगढ़ की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्मिता श्रीवास्तव लोकल 18 को बताती हैं कि गूलर को आमतौर पर ‘हकीम सरदार’ भी कहा जाता है.
यह कई गंभीर बीमारियों से बचाने में कारगर होता है. अंजीर की तरह दिखने वाले गूलर को खाने से शरीर को फुर्ती मिलती है और बढ़ती उम्र में भी शरीर युवा जैसा दिखता है.
गूलर के सेहत के लिए फायदे
गूलर का पौधा कई एंटीऑक्सीडेंट गुणों, एंटी पायरेटिक, एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटी माइक्रोबियल, एंटी डायबिटिक गुणों से भरपूर होता है. जो हमें कभी गंभीर रोगों से बचाने में कारगर होता है. गूलर हमे डायबिटीज, लीवर,डिसऑर्डर, बवासीर, डायरिया, फेफड़ों की बीमारी ल्यूकोरिया ,नेत्र रोग, डायरिया, पाइल्स नकसीर, शारीरिक कमजोरी, महिलाओं में होने वाली ब्लीडिंग , आंख -कान दर्द सहित कई अन्य बीमारियों में एक औषधि का कार्य करता है.
गूलर का कैसे इस्तेमाल करें?
डॉ. स्मिता श्रीवास्तव बताती हैं कि गूलर का फल दूध एवं छाल हमारे लिए एक बेहद कारगर औषधि है. इसे दवाओं का कॉम्बो पैक कहा जाता है. इसकी छाल को जलाकर उसकी राख को कंजी के तेल के साथ लगाने से पाइल्स से राहत मिलती है. डायबिटीज में इसके छिलके के पाउडर को मिश्री में मिलाकर गाय के दूध सुबह शाम 6-6 ग्राम खाने से डायबिटीज से राहत मिलती है. नकसीर फूटने की समस्या हो तो 20 से 30 ग्राम गुलर की छाल को पानी में पीसकर तालु पर लगा लें. ऐसा करने से नाक से आने वाला खून रुक जाता है.
इसे भी पढ़ें – ये नन्हे-नन्हे बीज हैं बहुत चमत्कारी…शुगर के मरीजों के लिए वरदान, विटामिन-मिनरल्स की दुकान! जानें फायदे
शारीरिक कमजोरी होने पर गूलर के सूखे फल का पाउडर बनाकर 10 ग्राम प्रतिदिन सेवन करें, जिससे हड्डियों को मजबूती मिलेगी. महिलाओं में होने वाली ब्लीडिंग की समस्या में राहत पाने के लिए गूलर के दो तीन पके हुए फलों को चीनी या गुड़ के साथ खाएं, इससे राहत मिल जाएगी.
February 04, 2025, 15:33 IST
ये पौधा है हकीम का सरदार…दर्जनों बीमारियों को करे ठीक, दूध में मिलाएं पाउडर
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.