Last Updated:
Health News: सहरसा में कैंसर के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, लेकिन मरीजों को इसके इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है, लेकिन अब ऐसे मरीजों को सहरसा में ही इलाज मिल सकेगा. दरअसल जयप्रभा मेदांता सुपर स्पे…और पढ़ें
कैंसर के मरीजों का होगा फ्री इलाज
हाइलाइट्स
- सहरसा में कैंसर मरीजों को फ्री इलाज मिलेगा.
- हर महीने के तीसरे शुक्रवार को ओपीडी लगेगी.
- 2.4 लाख रुपये से कम आमदनी वाले मरीजों का होगा फ्री इलाज.
सहरसा:- जिले में कैंसर मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है. आए दिन कैंसर पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है. जिससे उन्हें आर्थिक समस्याओं के साथ ही काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. सहरसा में भी कैंसर से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए सुविधा उपलब्ध होने वाली है. दअरसल जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटना के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा शहर के नया बाजार स्थित सत्यम हॉस्पिटल में ओपीडी लगाई जाएगी, जो हर महीने के तीसरे शुक्रवार को लगेगी. जिसमें वह कैंसर मरीजों का इलाज करने के साथ ही परामर्श भी देंगे. वहीं यहां कैंसर से पीड़ित मरीजों का इलाज निशुल्क होगा.
निशुल्क होगा मरीजों का इलाज
इस बारे में सत्यम हॉस्पिटल में मेदांता के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर निशांत गौरव ने बताया कि बाहर न जाने वाले मरीजों को यहां बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. कैंसर पीड़ित मरीजों का इलाज निशुल्क होगा. आगे वे बताते हैं, कि यहां 2 लाख 40 हजार रुपये से कम आमदनी वाले गरीब मरीजों को फ्री इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी. बस मरीजों को अपना आय प्रमाण पत्र साथ लाना होगा. आगे वे कहते हैं, कि बिहार में 1 लाख 77 हजार कैंसर के केस हैं, जिनमें से कई मरीज चेन्नई सहित अन्य जगहों पर इलाज करवाते हैं.
कैंसर के मरीजों की बढ़ी है संख्या
वहीं डॉक्टर गोपाल शरण सिंह ने कहा कि कैंसर मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है, जो चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जागरूकता की आवश्यकता है. कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है. सही समय पर रोग पकड़ में आने पर इलाज से काफी मरीज ठीक होते हैं. यह रोग अब एक जगह नहीं बल्कि पूरे कोसी जोन में फैल चुका है. इसलिए लोग बेहतर खान-पान और इलाज से रोग से मुक्त हो सकते हैं.
February 27, 2025, 11:29 IST
सहरसा में कैंसर पीड़ित गरीब मरीजों को फ्री इलाज की मिलेगी सुविधा, जानें डिटेल