5.7 C
Munich
Monday, November 18, 2024

सर्दियों में स्किन एलर्जी से होते हैं परेशान, इस बार अपनाएं ये फ्री के घरेलू उपाय

Must read


अमेठी: सर्दियों में अक्सर स्किन को लेकर लोग चिंतित होते हैं. यदि आप भी अपनी स्किन या त्वचा की चिंता कर रहे हैं तो फिर अब आप बेफिक्र हो सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं जिनका प्रयोग कर आप एकदम हैंडसम और गुड लुकिंग दिखेंगे और इस काम में आपका पैसा भी नहीं खर्च होगा. इसके लिए आपको बहुत कुछ करना भी नही है क्योंकि आपके आसपास पाई जाने वाली साधारण चीजें ही आपकी स्किन के लिए जड़ी बूटी का काम करेंगी. इनके सही इस्तेमाल से स्किन की समस्या दूर होगी और उसे सही पोषण मिलेगा तो त्वचा में निखार भी आएगा.

स्किन समस्याओं के लिए यह जड़ी बूटी है कारगर

नारियल का दूध- 
एक्सपर्ट के मुताबिक नारियल का दूध रूखापन दूर करता है. इसके साथ ही चेहरे पर अनावश्यक स्किन एलर्जी वाली समस्या खत्म होती है. नारियल का दूध आसानी से आपको मिल जाएगा इसके साथ ही इस दूध से चेहरे पर निखार भी आता है.

दूध की मलाई और बादाम का पेस्ट- दूध की मलाई और बादाम का पेस्ट भी चेहरे के लिए काफी कारगर है. दूध की मलाई और बादाम का पेस्ट लगाने से चेहरे पर दाने, मस्से और आंखों के नीचे कालापन, स्क्रीन पर अनावश्यक दाग नहीं आएगा.

पपीते का फल और विटामिन वाली सब्जियां– पपीते का फल और हरी पत्तेदार सब्जियां विटामिन 12 की पूर्ति करती हैं. यह फल और सब्जियां शरीर के लिए औषधि और जड़ी-बूटी के रूप में काम करती हैं. इनसे त्वचा में खूबसूरत आकर्षक निखार आता है.

नहीं होता साइड इफेक्ट और ना होता है केमिकल
आयुर्वेद के वरिष्ठ डॉक्टर मनोज तिवारी लोकल 18 से  बताते हैं कि इन औषधियों का कोई भी कभी भी साइड इफेक्ट नहीं होता है. इसका कारण है कि यह औषधि स्वयं से निर्मित की जाती हैं. आदमी मात्रा और उपयोगिता के अनुसार इन जड़ी बूटियां को स्वयं घर पर ही निर्मित करता है और इसमें कोई भी बाहर का केमिकल प्रयोग नहीं होता है. इससे औषधियों का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है. उन्होंने कहा कि इन घरेलू नुस्खों से अनावश्यक दाग धब्बे और स्किन से जुड़ी अन्य समस्याओं से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है.

Tags: Amethi news, Health, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article