11 C
Munich
Wednesday, November 27, 2024

किडनी स्टोन का काल है यह जड़ी-बूटी, दर्द का सफाया और पथरी का जड़ से अंत!

Must read


तमिलनाडु: आजकल युवाओं में स्टोन की समस्या बढ़ती जा रही है. खासतौर पर गलत खान-पान और लाइफस्टाइल की वजह से 20s के लड़कों में यह समस्या आम हो चुकी है. जब किडनी स्टोन मूत्रवाहिनी (ureter) में नीचे खिसकता है, तो कमर और पेट के निचले हिस्से में इतनी तेज़ दर्द होती है कि सहना मुश्किल हो जाता है.

ये एक जड़ी-बूटी कर सकती है पूरा इलाज
बिना किसी दवा के सिर्फ एक जड़ी-बूटी से किडनी स्टोन को आसानी से बाहर निकाला जा सकता है. इस जड़ी-बूटी का नाम है एलीफैंट नेरुन्जिल (Elephant Nerunjil) जिसे यानाई नेरुन्जिल, बड़े कैल्ट्रोप्स, पल्लेरु के नाम से भी जाना जाता है. यह पौधा अक्सर खेतों, सड़क किनारे और बंजर जमीन पर पाया जाता है. इसमें आयरन, कैल्शियम और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो किडनी से जुड़ी सभी समस्याओं को ठीक करने में मदद करते हैं.

नेरुन्जिल से स्टोन कैसे निकाले?
मदुरै के हर्बल एक्सपर्ट हरब पांडी ने बताया कि इस जड़ी-बूटी से स्टोन को कैसे निकाला जा सकता है.अपने घर के आसपास बंजर जमीन में उग रहे नेरुन्जिल पौधे को तोड़ लें. इसे धोएं नहीं. बस इसकी जड़ों और पत्तियों को एक पैन में डालें. पैन में आधा लीटर पानी डालें और नेरुन्जिल को हाथों से मथ लें, जैसे आप मट्ठा मथते हैं. कुछ देर में पानी का रंग बदलकर एलोवेरा जूस जैसा गाढ़ा हो जाएगा. इस पानी को एक कपड़े से छान लें और इसे ऐसे ही बिना कुछ मिलाए पी लें.

कितनी जल्दी असर दिखता है?
बता दें कि इस जूस को पीने के एक दिन के अंदर ही स्टोन बाहर आ जाता है. महिलाओं के मामले में इसे पीने के दो दिन बाद असर होता है.

ये हेल्दी जूस नहीं, एनर्जी का है फ्यूल! इसे पीते ही चमकेगी त्वचा और बाल बनेंगे शाइनी!

दर्द से राहत और बचाव
अगर आपको बार-बार स्टोन की समस्या होती है, तो इस जूस को महीने में एक या दो बार पी सकते हैं. इससे स्टोन अपने आप निकल जाएगा और कोई दर्द भी नहीं होगा, लेकिन ध्यान रखें, इस जड़ी-बूटी का ज्यादा सेवन ना करें, क्योंकि यह शरीर को ठंडा करती है.

Tags: Local18, Special Project

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article