Toxic Air Effect on Eye Health: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों हवा बेहद जहरीली है और पिछले कई सप्ताह से एयर क्वालिटी सीवियर चल रही है. जहरीली हवा का असर फेफड़ों और हार्ट पर सबसे ज्यादा होता है, लेकिन एयर पॉल्यूशन आंखों को भी बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते एयर पॉल्यूशन से आंखों में ड्राइनेस, जलन और एलर्जी जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. इन परेशानियों को मेडिकल की भाषा में एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस कहा जाता है. जहरीली हवा का यह असर आंखों के लिए गंभीर खतरा बन सकता है.
दिल्ली एम्स के प्रोफेसर और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित सक्सेना ने बताया कि वायु प्रदूषण आंखों के लिए बेहद खतरनाक है, खासकर कंजंक्टिवा और कॉर्निया के लिए जहरीली हवा सबसे ज्यादा नुकसानदायक है. प्रदूषित हवा में सूक्ष्म कण होते हैं, जो आंखों की सतह को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे एलर्जी और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. यह उन बच्चों और वयस्कों के लिए ज्यादा खतरनाक है, जो पहले से ही आई ड्राइनेस या आंखों की एलर्जी से जूझ रहे हैं. ऐसे लोगों को पॉल्यूशन से बचने की हर हाल में कोशिश करनी चाहिए, ताकि आंखों की कंडीशन ज्यादा न बिगड़े.
अमेरिका की कोलाराडो यूनिवर्सिटी के शोध से भी यह पता चला है कि वायु प्रदूषण में रहने वाले लोगों को आंखों में संक्रमण का खतरा दोगुना हो सकता है. प्रदूषण के जहरीले कण आंखों में जलन और इंफेक्शन को बढ़ा सकते हैं. वायु प्रदूषण से आंखों की समस्या जैसे जलन, खुजली और सूजन बढ़ सकती है. अगर आंखों को बार-बार रगड़ा जाए तो इससे कॉर्निया कमजोर हो सकता है और केराटोकोनस जैसी गंभीर समस्या हो सकती है. इस स्थिति में कॉर्निया पतला होकर शंकु के आकार में बदल जाता है, जिससे नजर कमजोर हो सकती है. इसके लक्षणों में खुजली, जलन, पानी आना, लालिमा और दर्द हैं.
पटपड़गंज स्थित मैक्स हॉस्पिटल में ऑप्थैल्मिक सर्जन डॉ. स्मृति गोयल के मुताबिक गंभीर मामलों में प्रदूषण के कारण आंखों में दर्द या विजन ब्लर हो सकता है, जिसमें तत्काल इलाज की आवश्यकता होती है. उन्होंने बताया कि आंखों को नमी बनाए रखने के लिए लुब्रिकेटिंग ड्रॉप्स का इस्तेमाल करना चाहिए और जलन से राहत पाने के लिए ठंडी पट्टियां लगानी चाहिए. इसके अलावा आंखों को प्रदूषण से बचाने के लिए चश्मा या धूप का चश्मा पहनना चाहिए और एलर्जी वाले व्यक्तियों को एंटी-एलर्जिक आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करना चाहिए. जब प्रदूषण अधिक हो, तो घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.
यह भी पढ़ें- क्या पत्तागोभी खाने से दिमाग में घुस सकता है कीड़ा? क्या है हकीकत, डॉक्टर ने बताई चौंकाने वाली बात
Tags: Air pollution, Delhi pollution, Health, Trending news
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 11:27 IST