बुरहानपुर. बच्चों की तबीयत खराब होने पर पूरा परिवार डर जाता है, लेकिन अब आपके बच्चों को यदि बुखार आ रहा है तो आपको डरने की जरूरत नहीं है. आप घर पर ही बच्चों का बुखार ठीक कर सकते हैं. उसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई अधिक खर्च भी नहीं करना है. आपको प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के अनुसार दो उपाय करने हैं, जिससे आपके बच्चों का बुखार दूर हो जाएगा.
प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र प्रभारी ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम को खड़कोद स्थित प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के प्रभारी दीपक कपाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से 24 क्रियाओं के माध्यम से बड़ी से बड़ी बीमारी को दूर किया जाता है. यदि आपके बच्चों को भी बुखार बार-बार आ रहा है तो आप घर बैठे बुखार को दूर कर सकते हैं. जिसमें आपको प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति की दो क्रियाओं का उपयोग करना है.
इसमें आपको सबसे पहले बच्चे के सिर पर 5 से 6 बार गीले कपड़े की पट्टी रखनी है. जिससे बुखार आना बंद हो जाएगा. यदि इसके बावजूद भी बुखार आता है तो आपको गिला कर कंबल 5 से 6 बार आपके बच्चे के शरीर पर लपेट कर रखना है, जिससे बुखार की समस्या दूर हो जाएगी. ऐसा आपको दो से तीन दिन तक करना है. इसके बाद आपके बच्चों को बुखार नहीं आएगा.
बुखार का घरेलू रामबाण है इलाज
आज से करीब 200 साल पूर्व इसी पद्धति के अनुसार अपने पूर्वज भी अपने बच्चों को बुखार आने पर यह क्रियाएं अपनाते थे. जिससे उनकी बुखार की समस्याएं भी दूर हो जाती थी. यदि आप भी यह क्रियाएं अपनाते हैं तो आपका बच्चा स्वस्थ रहेगा. किसी प्रकार की दवाई गोली का खर्च नहीं उठाना पड़ेगा.
Tags: Eat healthy, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 10:57 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.