Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:
Bhilawa Fruits Benefits: केवल दो महीने (फागुन से वैशाख) में मिलने वाला यह फल आयुर्वेद में पेट दर्द और पाचन संबंधी समस्याओं का असरदार इलाज माना जाता है. इसके बीज से निकला तेल घुटनों के दर्द के लिए भी कारगर होता …और पढ़ें
भीलमा
हाइलाइट्स
- भिलावा फल पेट दर्द के लिए असरदार है.
- यह फल साल में केवल 2 महीने मिलता है.
- भिलावा के बीज का तेल घुटनों के दर्द में कारगर है.
भिलावा फल.भारत में युगों युगों से आयुर्वेद का वर्णन वेदों में पुराणों में मिलता आ रहा है और वह वर्तमान समय में भी विद्यमान है. आज भी हमारे जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों पर ऐसी जड़ी बूटियां मिलती हैं, जिनका कोई मुकाबला नहीं है. ऐसे ही पहाड़ी क्षेत्रों में मिलने वाला फल भिलमा है. ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी इसका उपयोग पेट दर्द निवारक औषधि के रूप में किया जाता है, मान्यता है कि कितना भी और कैसा भी पेट का दर्द हो, पीड़ित को दो से चार फल खिला दिए जाएं, कुछ ही मिनट में आराम लगा शुरू हो जाता है.
साल में केवल 2 महीने मिलता है
बुंदेलखंड के सागर में आज भी लोग देसी और आयुर्वेदिक उपाय और जड़ी बूटियां पर पूरा विश्वास करते हैं. यही वजह है कि सागर में आज भी वर्षों पुराने वैधालय चल रहे हैं. सागर शहर से 8 किलोमीटर दूर चकेरी के पहाड़ों पर भिलमा फल मिलता है, जिसे तोड़कर ग्रामीण क्षेत्र के लोग शहर में लाते हैं, जो लोग इस फल के बारे में जानते हैं, वे बड़े ही चाव से इसे खरीदते हैं. यह फल केवल फागुन से लेकर वैशाख तक ही मिल पाता है,
फल खाते समय सावधानी बरतें
भिलावा फल की खासियत यह है कि इसका बीज फल से बड़ा होता है और फल के ऊपर बीज रहता है, जो फल से लगभग दुगनी आकार का होता है. इसके बीज को लेकर भी स्थानीय लोगों में मान्यता है कि इससे जो तेल निकलता है. वह बड़ा कारगर होता है. अगर किसी को घुटनों का दर्द हो, तो इसे नियमित लगाने से उसमें आराम मिलता है. इसके अलावा फल को खाते समय बीज टूटे ना इसकी सावधानी भी रखनी पड़ती है, नहीं तो इससे निकलने वाला रस किसी भी अंग पर लगे तो उसमें फुंसियां आ जाती हैं.
फल को खाने से पाचन तंत्र ठीक रहता
चकेरी के कमोद पटेल बताते हैं कि वर्तमान में 100 रुपए किलो इसकी कीमत चल रही है. चैत के महीने में यह फल अपने पूरे शबाब पर आता है, तब इसका रंग स्वाद बेहद ही शानदार लगता है, यह स्वाद के साथ सेहत भी ठीक बनाता हैं. इसे खाने की वजह से पाचन तंत्र भी ठीक रहता है.
Sagar,Madhya Pradesh
February 21, 2025, 11:25 IST
पेट दर्द का रामबाण इलाज! साल में सिर्फ 2 महीने मिलता है यह जंगली फल
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.