06
पान में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जो मुंहासे और फुंसियों को आसानी से ठीक कर देते हैं. इसके अलावा, त्वचा पर एलर्जी, काले धब्बे, सनबर्न होने पर कुछ पान के पत्ते और कच्ची हल्दी को मिलाकर लगाने से लाभ होता है. जिन लोगों को गठिया है, उनकी दर्द कम करने में भी पान के पत्ते मदद करते हैं.