02
इस हेयर ऑयल की खास बात यह है कि यह मार्केट में बिकने वाले अन्य हेयर ऑयल से काफी अधिक फायदेमंद और सस्ता है. ग्रीन आर्गो हेयर ऑयल में तिल का तेल, नारियल का तेल, जैतून का तेल, नाग्गर मोत्ता, जटामांसी, कपूर कचरी, आंवला, गुंजा, भंगरा, बेरी के पत्ते, नीम के पत्ते, मीठे नीम के पत्ते, रतनजोत, नींबू सहित देसी गाय का दूध मिलाया जाता है.