02
आयुवेदाचार्य डॉ. सुशांत ने Local18 को बताया कि आयुर्वेद में आंवले को अमृत फल कहा गया है, क्योंकि यह शरीर के हर हिस्से को नया बनाता है. आंवला बाल, त्वचा, कंठ, ह्रदय, किडनी, लीवर, मांशपेशियां, हड्डियां को रिपेयर और मजबूत बनाने का काम करता है और अंगों से जुड़ी हुई बीमारियों को ठीक होने में मदद मिलती है.