अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 40 साल के एक व्यक्ति के श्वास नली में फंसे 25 पैसे के सिक्के को डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर बाहर निकाला है. बता दें कि डॉक्टरों को इस सफल ऑपरेशन में 20 मिनट का समय लगा है. बीएचयू के डॉक्टरों के मुताबिक मरीज के मुख्य श्वास की नली में यह सिक्का 8 साल से फंसा हुआ था.
बीएचयू के जाने माने डॉक्टर सिद्धार्थ लाखोटिया और डॉ एस के माथुर के नेतृत्व में कार्डियो थोरेसिक सर्जन और एनेस्थेसियोलॉजिस्ट की टीम ने यह सफल ऑपरेशन किया है. डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि बड़े उम्र के लोगो में श्वास की नली 8 साल से सिक्के के फंसे होने का मामला बहुत ही कम रिपोर्ट किया जाता है.
दम घुटने से हो सकती थी मौत
डॉ सिद्धार्थ के मुताबिक, ऐसे मरीज को अब कभी भी निमोनिया हो सकता है. इसके अलावा पिछले 8 साल जब उनके श्वास की मुख्य नली में यह सिक्का था, तब कभी भी उनका दम घुट सकता था. इसके अलावा उनका फेफड़ा भी खराब हो सकता था. इसके अलावा हमेशा इस दौरान उन्हें सांस लेने में तो समस्या होती ही रहती थी. हालांकि अब वो बिल्कुल ठीक है और 24 से 48 घण्टे के भीतर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.
थोड़ी सी गलती ला सकती है ऑफत
एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ अमृता ने बताया कि ऐसे मामलों में मरीज के सही जांच और उसकी स्थिति का पता लगाना बेहद आवश्यक होता है. क्योंकि ऐसी स्थिति में थोड़ी सी गलती मरीज के जान पर ऑफत ला सकती है. बता दें कि सांस की नली में फंसे वस्तुओं को निकालने की यह सुविधा सिर्फ बीएचयू में ही उपलब्ध है. पूरे यूपी का एकमात्र संस्थान आईएमएस बीएचयू है, जहां ऐसे ऑपरेशन होते हैं.
Tags: Health News, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 08:56 IST