रांची. ठंड के मौसम में सर्दी-खांसी और खासतौर पर कफ की समस्या बच्चों से बड़ों तक को परेशान कर देती है. ऐसे में कई बार लोग डॉक्टर का चक्कर लगाते हैं, लेकिन आराम नहीं मिल पाता. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें साल-साल फेफड़ों में कफ जमने की समस्या होती है और उनकी खांसी बनी ही रहती है. अगर आपको भी कफ ने परेशान कर रखा है तो आदिवासियों का रामबाण नुस्खा जान लीजिए.
अक्सर जंगलों या वन क्षेत्र में बाकस का पेड़ मिल जाता है. झारखंड की राजधानी रांची से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कवाला गांव में बाकस का पेड़ बहुतायत में है. यहां अधिकतर आदिवासियों के घर में यह पेड़ लगा है. आदिवासियों का मानना है कि बाकस में आने वाला फूल फेफड़ों को साफ करने के लिए रामबाण औषधि है. इस फूल का काढ़ा बनाकर पीने से कैसा भी कफ हो सब का सब बाहर निकल आता है.
ऐसे बनाते हैं काढ़ा
गांव के निवासी सुनील उरांव बताते हैं, यहां पर जितने भी घर हैं, सब जगह आपको बाकस का पेड़ जरूर दिखेगा. इसका फूल एकदम पत्तेदार होता है. जब भी सर्दी-खांसी होती है, खासतौर पर किसी को कफ की समस्या होती है और बलगम नहीं निकल रहा होता तो इसका काढ़ा बनाकर पी लेना चाहिए. सबसे पहले आपको फूल और पत्ते को तोड़ना होता है और फिर पानी में अच्छे से उबाल लेना होता है.
फेफड़ा हो जाएगा साफ!
आगे बताया, कम से कम 15 से 20 मिनट तक उबालना है. फिर उस पानी को आपको हल्का गर्म होने पर पी लेना है. ऐसा आपको दिन में चार-पांच बार करना है. बहुत अधिक कफ है तो एक हफ्ता दिन में दो बार पीना है. आप देखेंगे सालों साल पुराना कफ आसानी से खत्म हो जाएगा और आपका फेफड़ा साफ हो जाएगा.
क्या कहते हैं आयुर्वेदिक डॉक्टर
वहीं, रांची के जाने माने आयुर्वेदिक डॉ. वीके पांडे बताते हैं कि बाकस के फूलों में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो खासतौर पर फेफड़े को क्लीन करने का काम करते हैं. लेकिन, इसको आजमाने के पहले आप पहले एक बार इसका काढ़ा पिएं, अगर रिएक्शन नहीं होता है, उसके बाद दोबारा पिएं. प्रेग्नेंट महिला या डायबिटीज पेशेंट एक बार सलाह के बाद ही बाकस फूल का काढ़ा पिएं.
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 08:56 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.