Last Updated:
Ashwagandha Health Benefits: अश्वगंधा एक प्राचीन जड़ी-बूटी है और इसका सेवन करने से फिजिकल हेल्थ के साथ मेंटल हेल्थ भी बूस्ट हो सकती है. पुरुषों के लिए अश्वगंधा को बेहद चमत्कारी माना जाता है और इससे मर्दाना ताकत…और पढ़ें
अश्वगंधा शारीरिक ताकत बढ़ाने में रामबाण है.
हाइलाइट्स
- अश्वगंधा के सेवन से फिजिकल और मेंटल हेल्थ बूस्ट होती है.
- अश्वगंधा मर्दाना ताकत और यौन स्वास्थ्य बढ़ाने में मददगार है.
- अश्वगंधा इम्यूनिटी मजबूत और स्ट्रेस कम करने में सहायक है.
Ashwagandha Ke Fayde: प्राचीन काल से ही भारत में जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है. ऋषि-मुनियों से लेकर राजा-रजवाड़े भी इन जड़ी-बूटियों का खूब सेवन करते थे. चरक संहिता और सुश्रुत संहिता में इन जड़ी-बूटियों के फायदों का विस्तार से वर्णन किया गया है. अश्वगंधा (Ashwagandha) भी एक ऐसी ही औषधीय जड़ी-बूटी है, जिसका सही तरीके से सेवन करने से लोगों को घोड़े सी ताकत और चीते सी फुर्ती मिल सकती है. अश्वगंधा में कई औषधीय गुण होते हैं जो शरीर और ब्रेन दोनों के लिए फायदेमंद होते हैं.
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक अश्वगंधा को मेंटल हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. अश्वगंधा मानसिक तनाव को कम करने में मदद करता है. यह एक अद्भुत एंटी-एंजायटी और एंटी-डिप्रेसेंट के रूप में काम करता है. कई अध्ययन यह साबित कर चुके हैं कि अश्वगंधा का सेवन कोर्टिसोल यानी स्ट्रेस हार्मोन को कम करता है, जिससे मानसिक शांति और ताजगी का अनुभव होता है. अगर आप तनाव और एंजायटी से जूझ रहे हैं, तो आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह लेकर अश्वगंधा का सेवन कर सकते हैं. इससे आपकी मेंटल हेल्थ बेहतर हो सकती है. अश्वगंधा को शारीरिक ताकत बढ़ाने के लिए भी जाना जाता है.
अश्वगंधा मांसपेशियों के निर्माण में मदद करता है और शरीर में एनर्जी बढ़ाता है. जो लोग शारीरिक थकान या कमजोरी महसूस करते हैं, उनके लिए यह बेहतरीन उपाय हो सकता है. अश्वगंधा के नियमित सेवन से शरीर में अटूट ताकत आ सकती है. अश्वगंधा का सेवन करने से शरीर की इम्यूनिटी मजबूत होती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर को बैक्टीरिया और वायरस से बचाने के लिए काम करते हैं. अगर आप बार-बार सर्दी-खांसी या अन्य वायरल संक्रमण से परेशान रहते हैं, तो अश्वगंधा का सेवन आपके इम्यून सिस्टम को ताकतवर बना सकता है.
अश्वगंधा पुरुषों के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है. यह पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को सुधारने में मदद करता है और टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के स्तर को बढ़ाता है. अश्वगंधा का सेवन करने से स्पर्म क्वालिटी और स्पर्म काउंट बढ़ता है. यह मर्दाना ताकत को बढ़ाने में भी कारगर है. अश्वगंधा का सेवन करने से पुरुषों को ज्यादा एनर्जी और शारीरिक शक्ति मिलती है. इसके अलावा अश्वगंधा कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर कंट्रोल करके दिल की सेहत को बेहतर बनाने में मददगार है. डायबिटीज के मरीजों के लिए भी अश्वगंधा बेहद फायदेमंद है. इससे शुगर लेवल कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.