0.6 C
Munich
Friday, January 3, 2025

इस फूल का नाम सुना है आपने? खुशबू के साथ-साथ दवा के लिए भी है कमाल, शरीर को बीमारियों के खिलाफ बना देता है तगड़ा ढाल, हर बला से सुरक्षा

Must read


Health benefits of Echinacea: अगर एक वाक्य में कहें तो यह फूल नहीं सेहत का पूरा खजाना है. इस फूल का नाम है इचिनेशिया. कई लोग इसकी बागवानी करते हैं. यह देखने में जितना सुंदर है उतना ही यह सेहत के लिए कमाल का काम करता है. इचिनेशिया डेजी कुल का प्लांट है जो लिली की तरह दिखता है. इसका रंग पिंक और पर्पल की तरह होता है. इसे कोनफ्लावर भी कहते हैं. परंपरागत रूप से इस फूल का कई बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है. इचिनेशिया के फूल, जड़ और तना सबका इस्तेमाल दवाइयों और टिंचर में किया जाता है. इसकी चाय भी बनाई जाती है.

इचिनेशिया में गुण
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक इचिनेशिया फूल में बहुत हाई अमांउट में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. एंटीऑक्सीडेंट्स का मतलब है कि यह शरीर को कोशिकाओं से ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को बाहर करता है. ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस के कारण कई बीमारियां होती है. डायबिटीज, हार्ट डिजीज, कैंसर सहित कई बीमारियों की जड़ में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस ही है. इसमें फ्लेवेनोएड, सिकोरिक एसिड और रोजमेरिनिक एसिड होता है जो कई बीमारियों के लिए काल है.

इचिनेशिया के फायदे
सबसे बड़ी बात यह है कि इचिनेशिया इम्यून सिस्टम को बहुत मजबूत कर देता है. अध्ययन में भी यह साबित हो चुका है कि इचिनेशिया इंफेक्शन और वायरस से लड़ने में शरीर के लिए ढाल बन जाता है. इचिनेशिया के सेवन से बीमारियां तेजी से ठीक होने लगती है. इचिनेशिया सामान्य सर्दी-खांसी के लिए बेहद असरदार है. अगर इसकी चाय बनाकर पी जाए तो तेजी से सर्दी-खांसी, इंफेक्शन सहित कई बीमारियों का खात्मा होने लगता है. गले की खराश में भी इचिनेशिया बहुत फायदेमंद है.

शुगर भी कम करता
अध्ययन में यह भी पाया गया है कि इचिनेशिया से टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर कम हो गया. एक टेस्ट ट्यूब अध्ययन में पाया गया कि इचिनेशिया कंपाउड कार्बोहाइड्रैट को पचाने वाले एंजाइम को आगे बढ़ने से रोक देता है. इचिनेशिया इंसुलिन सेंसिटिविटी को भी बढ़ा देता है.

एंग्जाइटी में रामबाण
अगर इचिनेशिया की चाय पी जाए तो इससे एंग्जाइटी की समस्या का समाधान निकल सकता है. इसमें मौजूद प्लांट कंपाउड, अल्कामाइड्स, रोजमेरिनिक एसिड और कैफिक एसिड एंग्जाइटी के लक्षण को कम करने के लिए फायदेमंद है. इचिनेशिया में एंटी-कैंसर गुण भी पाया गया है. यह स्किन कैंसर कोशिका को बढ़ने से रोकने में बहुत फायदेमंद है.

इसे भी पढ़ें-क्या बढ़ते तापमान के साथ ब्लड शुगर भी बढ़ जाता है? इस बात में कितना है दम, डॉक्टर से जानिए सच्चाई

इसे भी पढ़ें-हर किसी को नहीं पता ब्रश करने का सही तरीका, इस गलती से 40 प्रतिशत गंदगी मुंह में ही रह जाती, दांतों के लिए ये है परफेर्ट केयर टिप्स

Tags: Health, Health News, Health tips, Lifestyle



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article